मुख्य बिंदु:
- अभी तक कभी भी नही जीत पाया पाक वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ
- यह पाकिस्तान की रही सबसे शर्मनाक हार, 36 रनों पर गवाएं पाक ने अपने आखिरी 8 विकेट
- जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी, बने मैन ऑफ द मैच
भारत-पाकिस्तान वनडे मैच लाइव विस्तार से
भारत और पाकिस्तान के बीच कल एक अहम मुकाबला खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने फिर से अपना पुराना अंदाज अपनाते हुए भारत से करारी हार झेली। यह हार ऐसी थी, जिसे देखने के बाद पाकिस्तान में टीवी तो टूटे ही होंगे, साथ ही लाखों लोगों के दिल भी टूटे होंगे। पाकिस्तान पहले अपनी fielding के लिए तो मशहूर था ही, अब आज के बाद वह अपने इस मैच में collapse के लिए जरूर जाना जायेगा। एक समय पर लग रहा था कि, इस मुकाबले में पाक भारत का मुकाबला करेगी परंतु जिस तरीके से उसने यह मैच गंवाया, उससे उबरना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं रहेगा। बात करें इस मैच की, तो पाकिस्तान इस मैच में मात्र 191 रनों पर सिमट गया, जिसके जवाब में भारत ने रोहित शर्मा की एक और बेहतरीन पारी की बदौलत 30.5 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
पाकिस्तान के छूटे पसीने, 200 रनों का भी आंकड़ा नहीं पार कर पाया पाक (India vs Pakistan 2023)
कल के मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और बिना कुछ देर किए गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हालंकि उनका यह निर्णय एक समय पर उकता साबित हो रहा था, जब पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक अपनी टीम को एक सधी हुई शुरूआत देकर 43 रन जोड़ चुके थे।
सिराज ने दिलाई भारत को पहली सफलता
इसके बाद मोहम्मद सिराज की एक अंदर की तरफ आती गेंद पर अब्दुल्लाह शफीक पगबाधा आउट हो गए। इसके कुछ समय बाद हार्दिक पांड्या ने इमाम को केएल के हाथों कैच कराया। हालांकि इससे पहले हार्दिक ने एक ऐसी हरकत की थी जिसे लोग उनका काला जादू बोल रहे हैं।
भारत दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुका था। लेकिन यहां से शुरु हुआ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का शो। दोनों टीम को मजबूती से आगे ले गए। दोनों ने अच्छी पारियां खेली। लेकिन दोनों इस दौरान धीमे रहे।
बाबर का विकेट खोने के बाद पाक नहीं संभल पाया
एक समय पर पाकिस्तान 155 रन पर दो विकेट गंवाए खेल रहा था। लेकिन इसी बीच अपना पचासा पूरा कर चुके बाबर आजम को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन लौटाया और बाबर आजम की विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की पूरी पारी लड़खड़ा गई और नियमित अंतराल पर टीम ने विकेट खोए।
आलम यह रहा कि, 36 रनों पर पाकिस्तान ने अपने आखिरी आठ विकेट गवां दिए, नहीं तो यह स्कोर 250 या 300 रनों का भी हो सकता था। पाकिस्तान के टॉप स्कोरर बाबर आजम रहे, जिन्होंने 50 रन बनाए। वही मोहम्मद रिजवान और इमाम उल हक ने क्रमशः 49 और 36 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, और रविंद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले।
रोहित फिर से चमके, अय्यर का बल्ला भी चला (भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि तेज रही। लेकिन भारत ने अपना पहला विकेट 23 रनों पर खो दिया, जब डेंगू के बाद वापसी कर रहे गिल 16 रन बनाकर आउट हो गए।
रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की अच्छी साझेदारी
इसके बाद विराट कोहली भी अपनी पारी को नहीं आगे बढ़ा सके। भारत ने अपना दूसरा विकेट 79 रनों पर खोया। यहां से रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने भारी संभाली और दोनों आक्रामक अंदाज में टीम को जीत के मुकाम तक ले गए। खासकर से रोहित शर्मा तो लग रहा था, मानो जल्दी ही वे मैच खत्म करना चाह रहे हो।
रोहित की पारी का आलम यह था कि, उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और इतने ही छक्के लगाए। हालांकि वह दुर्भाग्यशाली रहे और 83 रनों पर अपना विकेट गवा बैठे।
केएल राहुल, अय्यर ने टीम को दिलाई जीत
रोहित का विकेट गंवाने के बाद भारत ने इसके बाद कोई विकेट नहीं खोया। श्रेयस अय्यर तथा केएल राहुल की ही यह साझेदारी थी, जिसने भारत को 30.3 ओवर में ही यह मैच जिता दिया। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी को दो विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान 191-10 (42.5 ओवर)
बल्लेबाजी: बाबर आजम (c) 50(58), रिजवान (wk) 49(69)
गेंदबाजी: बुमराह 2/19, कुलदीप यादव 2/35
भारत 192-3 (30.3 ओवर)
बल्लेबाजी: रोहित शर्मा (c) 86(63), श्रेयस अय्यर 53(62)
गेंदबाजी: शाहीन अफरीदी 2/36, हसन अली 1/34
Write a Comment