आईसीसी का कोई भी इवेंट हो, तो उसमें भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का तड़का तो जरूर होता है। यह वही मुकाबला होता है, जिसके उत्साह को देखकर अन्य टीम में जरूर खुश नहीं होती होगी।
यह मुकाबला ही ऐसा है कि, दोनों तरफ से मुकाबला को लेकर माहौल बनाया जाता है। इस बार भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला 14 अक्टूबर को है। यह पहले 15 अक्टूबर को होना था। लेकिन कुछ कारणों के चलते 14 अक्टूबर को यह मुकाबला खेला जाएगा। यहां पर हम बात करेंगे कि, क्या-क्या ऐसे मुख्य बिंदु है, जो कि इस मुकाबले में देखने लायक होंगे।
1. रोहित शर्मा के सामने शाहीन अफरीदी की अंदर आती गेंद
रोहित शर्मा खुद को एक महान बल्लेबाज के रूप में साबित कर चुके हैं, जिसका जीता जाता उदाहरण उनके तीन दोहरे शतक है और पिछले मुकाबले में भी उन्होंने शतक जड़कर दिखाया था कि, अभी उसके अंदर भूख कम नहीं हुई है। लेकिन रोहित शर्मा को एक ही चीज का डर रहता है। वह डर है अंदर आई हुई गेंद यानी इनस्विंग गेंद का। लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजों की अंदर आती गेंद पर रोहित शर्मा असहज महसूस करते हैं। हालांकि एशिया कप में रोहित शाहीन अफरीदी के खिलाफ अच्छे टच में नजर आए थे। लेकिन फिर भी यह एक रोमांचक पल रहेगा।
2. बाबर का खराब फार्म
बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की जाती है। लेकिन जिस हिसाब से विराट कोहली बड़े मुकाबले में डटकर बल्लेबाजी करते हैं, उस हिसाब से बाबर आजम की विराट कोहली से तुलना करना बेहद ही गलत है और इस बार भी बाबर आजम खराब फार्म से जूझते हुए नजर आए हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि, क्या बाबर आजम का बल्ला इस मुकाबले में चलता है या फिर वह फिर से जसप्रीत बुमराह की गेंद पर नाचते हुए नजर आएंगे।
3. रिजवान के सामने स्पिन अटैक
मोहम्मद रिजवान इस समय सबसे अच्छी फार्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले में शानदार शतक जड़कर पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ जीत दिलाई थी। कहा जाता है कि l, रिजवान सबसे अच्छी स्पिन खेलते हैं लेकिन उनका असली टेस्ट कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अश्विन के साथ होगा, जिसमें पता लग पाएगा कि, रिजवान सच में स्पिन के अच्छे प्लेयर है या नहीं।
4. पाकिस्तान के सामने पूरा भारतीय क्राउड
इस वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के फैंस को वीजा नहीं मिला है। ऐसे में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले वाले इस मुकाबले में ज्यादातर दर्शक भारत के ही होंगे। ऐसे में इतने सारे भारतीय क्राउड के सामने पाकिस्तान कैसा महसूस करेगी, उसके प्रदर्शन पर क्या फर्क पड़ेगा, यह देखना दिलचस्प रहेगा।
5. कोहली, हार्दिक का पाकिस्तान के खिलाफ हावी रहना
विराट कोहली, जैसा कि हमने बताया, बड़े मुकाबले में डटकर बल्लेबाजी करते हैं और पाकिस्तान के खिलाफ तो वे जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। आपको 2012 का एशिया कप का मुकाबला तो आज भी याद होगा, जब युवा विराट कोहली ने इसी टीम के खिलाफ 183 रनों की यादगार पारी खेली थी। हालांकि अन्य मुकाबले में भी विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ हावी होते हुए नजर आए हैं। उन्ही के पद चिन्हों पर अब हार्दिक पांड्या भी चल रहे है, जो पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा फॉर्म दिखाते हैं। यहां पर भी दोनों का फॉर्म पाकिस्तान के खिलाफ देखना दिलचस्प रहेगा।
Write a Comment