मुख्य बिंदू (India vs Afghanistan ODI)
- रोहित ने जड़ा भारत की ओर से वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक
- वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक के मामले में भी सचिन को रोहित ने छोड़ा पीछे
- कोहली ने बनाया लगातार दूसरा अर्धशतक, बनाए 55 रन
वर्ल्ड कप 2023 के नौवें मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने सामने हुई, जिसमें भारत ने बड़े ही आसानी से इस मुकाबले में जीत दर्ज कर लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इस मुकाबले में भारत में अफगानिस्तान को 8 विकेट से करारी से मात दी। अफगानिस्तान से मिले 273 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने मात्र 35 ओवर में ही रोहित शर्मा के रिकॉर्ड शतक की बदौलत 273 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया।
बमराह की शानदार गेंदबाजी, अफगानिस्तान की तरफ से शहीदी ने खेली कप्तानी पारी (India vs afghanistan live score 2023)
इससे पहले टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि एक समय वे 63 में तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहे थे। लेकिन यहां से कप्तान शाहिदी और अज़मतुल्लाह ने पारी संभाली। दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेली।
जहां अज़मतुल्लाह 62 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान शाहिदी ने शानदार 80 रन बनाए। भारतीय टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह सबसे शानदार गेंदबाज रहे, जिन्होंने 39 देकर चार विकेट चटकाए। इसके अतिरिक्त हार्दिक पांड्या को भी दो विकेट मिले।
रोहित ने जड़ा रिकॉर्ड शतक, कोहली ने भी लगाई लगातार दूसरी फिफ्टी (इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान लाइव मैच)
इसके बाद भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते उतरी। रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े और जीत की एक अच्छी नीव रखी। इस दौरान ईशान किशन जहां रोहित शर्मा का अच्छा साथ दे रहे थे, वही रोहित शर्मा आक्रामक पारी खेलते हुए नजर आए. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। रोहित शर्मा ने जहां मात्र 63 गेंद में शतक जड़ कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा, वहीं अब वे छक्कों के मामले में भी पहले नंबर पर आ चुके हैं। उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा।
रोहित ने 63 गेंदों अपना शतक जड़ कुल 131 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 84 गेंद का सामना किया। इस दौरान रोहित की बल्ले से 16 चौके और पांच छक्के भी निकले। जब रोहित शर्मा आउट हुए, तो इसके बाद विराट कोहली ने सीरीज पर कदम रखा और कोहली ने भी लगातार दूसरा पचासा जड़ा। राशिद खान ने इस मुकाबले में जरूर दो विकेट लिए। लेकिन उनके विकेट लेने के बाद मैच में सिर्फ औपचारिकता ही बची थी, जिसे श्रेयस अय्यर और कोहली ने मिलकर समाप्त किया।
संक्षिप्त स्कोर (India vs afghanistan live score 2023)
अफगानिस्तान 272-8 (50 ओवर)
बल्लेबाजी: शाहिदी(c) 80(88), अज़मतुल्लाह 62(69)
बॉलिंग: बुमरा 4/39, हार्दिक पंड्या 2/43
भारत 273-2 (35 ओवर)
बल्लेबाजी: रोहित शर्मा(c) 131(84), विराट कोहली 55(56)
बॉलिंग: राशिद खान 2/57, नवीन-उल-हक 0/31
Write a Comment