मुख्य बिंदु(ऑस्ट्रेलिया अफ्रीका):
- ऑस्ट्रेलिया 1992 विश्व कप के बाद पहली बार अपने 2 शुरुआती वर्ल्ड कप मैच हारी
- पिछ्ले दोनों मुकाबलों में 200 रनों का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी है टीम
- साउथ अफ्रीका के हौंसले बुलंद, लगातार 2 मुकाबले जीत पहले पायदान पर पहुंची
- डी कॉक ने जड़ा लगातार दूसरा शतक, बने मैन ऑफ द मैच
वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे सफल टीम माने जाने वाली और सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए यह वर्ल्ड कप आसान नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया पिछले कुछ एकदिवसीय मुकाबला लगातार हारी है और 1992 विश्व कप के बाद यह पहली बार है, जब ऑस्ट्रेलिया किसी वर्ल्ड कप में अपने पहले दो मुकाबले हारी हो।
इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ऑस्ट्रेलिया की टीम एक आईसीसी टूर्नामेंट में कितनी मजबूत रही होगी। लेकिन इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया एक ऑर्डिनरी टीम के रूप में खेल रही है, जहां पहले मुकाबले में वह 200 रनों का आंकड़ा भी नहीं पर कर पाई थी। वही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वह177 रनों पर ऑल आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया के नाम एक और निराशाजनक रिकॉर्ड हो गया है। ये एक समय पर सबसे मजबूत माने जानी वाली टीम के साथ पहली दफा है, जब वह विश्व कप के लगातार चार मुकाबले हारी है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से मिले 312 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 177 रनों पर ऑल आउट होकर 134 रनों से मुकाबला हार गई।
डी कॉक का एक और शतक, मार्कराम ने खेली कप्तानी पारी (साउथ अफ्रीका क्रिकेट मैच)
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और दक्षिण अफ्रीका ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए पहले विकेट के लिए 108 जोड़ डालें। इस बीच कप्तान तेंबा बावूमा ने डी कॉक का अच्छा साथ दिया।
डी कॉक ने पिछली मुकाबले की फॉर्म को इस मुकाबले में भी जारी रखा और लगातार दूसरा शतक उन्होंने जड़ 109 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। इसके अतिरिक्त मार्कराम ने 56 रनों की कप्तानी पारी खेली, साथ ही क्लासेन और मार्को यांसन ने क्रमशः 29 और 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क और मैक्सवेल को दो दो विकेट मिले।
मार्श, वार्नर मैक्सवेल का बल्ला फिर से रहा ख़ामोश, मार्नस लाबुशेन ने बचाई टीम की लाज(ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका का मैच लाइव)
इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया लग चुका पीछा करने उतरी, तो फिर से उसके बल्लेबाजों ने निराश किया मिचेल स्टार्क जहां 7 रन बनाकर आउट हुए, वहीं डेविड वार्नर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंडिया के खिलाफ अच्छी पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ यहां पर 19 रन ही बना सके।
ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट 28 रनों पर गंवाया।उसके बाद ऑस्ट्रेलिया 70 रनों 6 विकेट होने के बाद संघर्ष कर रही थी। लग रहा था कि, ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में करारी हार झेलेगा और 100 का आंकड़ा पार करना भी ऑस्ट्रेलिया के लिए यहां से भारी साबित हो सकता था। लेकिन मार्नस लाबुशेन और मिचेल स्टार्क ने यहां से पारी संभाली और अपनी टीम को 139 रनों तक ले गए।
इस दौरान स्टार्क 27 रन बनाकर आउट हुए, तो मार्नस लाबुशेन ने शानदार 46 रन बनाए, लेकिन जीत का अंतर कम न कर सके। कप्तान पैट कमिंस ने भी 22 रन बनाए और इन दोनो के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी जल्दी समाप्त हो गई। साउथ अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबादा को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। इसके अतिरिक्त शमसी, महाराज और यानसन को 2- 2 विकेट प्राप्त हुए।
संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ्रीका 311-7 (50 ओवर)
बल्लेबाजी: डी कॉक (wk) 109(106), मार्कराम 56(44)
गेंदबाजी: मैक्सवेल 2/34, स्टार्क 2/53
ऑस्ट्रेलिया 177-10 (40.5 ओवर)
बल्लेबाजी: मार्नस लाबुशेन 46 (74), मिचेल स्टार्क 27(51)
गेंदबाजी: कैगिसो रबाडा 3/33, केशव महाराज 2/30
Write a Comment