मुख्य बिंदु
- दूसरा मुकाबला हारी बांग्लादेश, न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक नहीं खोल पाई है वर्ल्ड कप में जीत का खाता
- लगातार छठी बार न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को वर्ल्ड कप में हराया
- न्यूजीलैंड के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को शानदार गेंदबाजी के लिए चुना गया मैन ऑफ द मैच
- न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मैच में की वापसी और बनाए शानदार 78 रन
विस्तार से (NZ vs BAN Highlights)
वर्ल्ड कप से पहले जब बांग्लादेश क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया था, तो उसमें तमीम इकबाल का नाम नहीं शामिल था, जो की बहुत हैरानी भरा फैसला था। इसके बाद जब सभी कप्तानों के साथ प्रोग्राम आयोजित हुआ, तो उसमें शाकिब अल हसन ने कहा था कि, हम इस बार कुछ अलग कर दे आए हैं। लेकिन अफगानिस्तान वाले मुकाबले को छोड़कर देखा जाए, तो बांग्लादेश की टीम ने कुछ अलग नहीं किया है, बल्कि जैसा वह पिछले कुछ वर्ल्ड कप पर करती आ रही है। वैसा ही इस बार भी बांग्लादेश की टीम दोहरा रही है।
पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार के बाद अब यहां न्यूजीलैंड ने भी बांग्लादेश को हरा दिया है। यह लगातार छठी बार है, जब न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराया है। इस मुकाबले में बांग्लादेश से मिले 246 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 43 ओवर ख़त्म होते-होते दो विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया।
बांग्लादेश की खराब शुरुआत के बाद शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश को बचाया(न्यूजीलैंड बांग्लादेश का मैच)
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जो काफी हद तक सफल रहा क्योंकि टीम ने पहले ही विकेट बांग्लादेश के 0 रन पर झटक लिया था। इसके बाद लगातार अंतराल पर बांग्लादेश की टीम ने विकेट गवाएं।
एक समय पर वह 56 रन पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी और लग रहा था कि, बांग्लादेश इस मुकाबले में सस्ते में निपट जाएगी। लेकिन इसके बाद शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम ने 96 रनों की साझेदारी कर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। शाकिब अल हसन जहां 40 रन बनाकर आउट हुए, वहीं मुसाफिर रहीम ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 66 रन बनाए।
आखिरी पड़ाव में अनुभवी महमुदुल्लाह ने भी अपने हाथ खोले। लेकिन बांग्लादेश की टीम अपने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 245 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अतिरिक्त बोल्ट और मेट हेनरी को दो-दो विकेट इस मुकाबले में मिले।
कप्तान केन विलियमसन की दमदार वापसी, डेरिल मिशेल ने भी खेली आकर्षक पारी (Ban vs nz live)
ब्लैककैप्स की टीम जब इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने 12 रनों पर अपना पहला विकेट खो दिया, जब इन्फॉर्म चल रहे सचिन रविंद्र सस्ते में निपट गए। यहां से डेवोन कन्वे और लंबे समय के बाद वापसी कर रहे कप्तान की विलियमसन ने पारी संभाली। दोनों ने 80 रनों की साझेदारी इस दौरान की।
कोनवे हालांकि इस मुकाबले में अपना पचासा नहीं जड़ सके। लेकिन दूसरी तरफ से केन विलियमसन ने जबर्दस्त पारी खेली। केन विलियमसन 107 गेंद में 78 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए, जिसमें आठ चौका और एक छक्का शामिल था।
इन दोनों के पवेलियन जाने के बाद डेरिल मिशेल ने मोर्चा संभाला, जिन्होंने मात्र 67 गेंद में 89 रन बना डालें, जिसमें उन्होंने 6 चौके लगाए और चार दमदार छक्के भी जड़े। न्यूज़ीलैंड ने दूसरा विकेट 92 रनों पर खोया था। लेकिन इसके बाद टीम ने कोई भी विकेट नहीं गंवाया।
डेरिल मिशेल 89 दोनों पर नाबाद रहे, तो ग्लेन फ्लिप्स भी 16 रन बनाकर डेरिल मिशेल के साथ अविजित रहे। बात करें बांग्लादेश की गेंदबाजी की, तो मुस्तफिजुर रहमान और कप्तान शाकिब अल हसन को एक-एक विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर
बांग्लादेश 245-9 (50 ओवर)
बल्लेबाजी: मुश्फिकुर रहीम (wk) 66(75), महमूदुल्लाह 41(49)
गेंदबाजी: लॉकी फर्ग्यूसन 3/49, बोल्ट 2/45
न्यूजीलैंड 248-2 (42.5 ओवर)
बल्लेबाजी: डेरिल मिशेल 89(67), केन विलियमसन(c) 78(107)
गेंदबाजी: मुस्तफिजुर रहमान, 1/36 शाकिब अल हसन(c) 1/54
Write a Comment