मुख्य बिंदु:
- पाकिस्तान को हराकर अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप हिस्ट्री में जीता तीसरा मुकाबला, दो इसी वर्ल्ड कप में जीते
- आज अफगानिस्तान ने एक दिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रनों के स्कोर का सफल पीछा किया
- अफगानिस्तान के स्पिनर्स की इकोनॉमी 4:3 की रही, वहीं पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने 6 की इकोनॉमी से रन लुटाए
- 275 रनों से ज्यादा का स्कोर का बचाव करते हुए पाकिस्तान की यह रही पहली हर
विश्व कप 2023 के बाद 22वें मैच में पाकिस्तान को अफगानिस्तान जैसी टीम ने 8 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है। इससे पहले अफगानिस्तान इंग्लैंड को भी अपसेट कर चुका है और इस बार बारी पाकिस्तान की थी। पाकिस्तान जो अपने शुरुआत के दो मुकाबले लगातार जीता था, अब वह हार की हैट्रिक लगा चुका है। वहीं अफगानिस्तान पांच मुकाबलों में से दो मुकाबले जीत गया है। चलिए PAK vs AFG Highlights जानते हैं।
PAK vs AFG Highlights विस्तार से
इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होनी पहले से ही तय थी। क्योंकि यह मुकाबला चेन्नई जैसी स्पिन ट्रेक पर था और हुआ भी यही। हालांकि पहली पारी के बाद कांटे का मुकाबला नहीं देखने को मिला। लेकिन अफगानिस्तान का पाकिस्तान को हराना एक बहुत बड़ा झटका पाकिस्तान के लिए रहा। पाकिस्तान के लिए अब यहां से वापसी करना थोड़ा असंभव जैसा प्रतीत हो रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान से मिले 283 रनों के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 286 रन बना कर आठ विकेट से यह मुकाबला जीत लिया।
पाकिस्तान ने की अच्छी बल्लेबाजी, लेकिन स्ट्राइक रेट रहा निराशाजनक
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। फिर क्या था, यह फैसला पाकिस्तान के लिए सही भी साबित हुआ। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों इमाम उल हक और अब्दुल्लाह शफीक ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। इसके बाद इमाम उल हक पवेलियन लौट गए।
बाबर आजम की धीमी पारी, एक ही छक्का जड़ सके
लेकिन बाबर आजम और अब्दुल्लाह शफीक ने इस मुकाबले में अच्छी पारियां खेली। अब्दुल्लाह शफीक ने 58 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान बाबर आजम 92 गेंदों में 74 रन बनाने में कामयाब रहे। लेकिन इस दौरान वे अपनी इस पारी में सिर्फ चार चौके और एक छक्का जड़ने में कामयाब रहे। हालांकि पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज अभी तक रहे मोहम्मद रिजवान इस मुकाबले में फ्लॉप साबित रहे।
शादाब खान और इफ्तीकार अहमद ने खोले अपने हाथ
इस मुकाबले में शादाब खान ने अपनी उपयोगिता साबित की और 38 गेंदों में 40 रन की पारी खेली। वही इफ्तिकार अहमद इस मुकाबले में इकलौते बल्लेबाज थे, जिन्होंने लगभग डेढ़ सौ की स्ट्राइक रेट से इस मुकाबले में बल्लेबाजी की और 27 गेंद में दो चौकों और चार छक्कों के साथ 40 रन बनाए। इस तरह से पाकिस्तान 282 रन बनाने में कामयाब रहा। अफगानिस्तान की तरफ से नूर अहमद को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले। इसके अतिरिक्त नवीन उल हक को दो विकेट प्राप्त हुए।
अफगानिस्तान के बल्लेबाज शुरुआत से ही पाकिस्तान के गेंदवाजों पर रहे हावी
इसके बाद अफगानिस्तान जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसके सलामी बल्लेबाज गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच अच्छी साझेदारी हुई। दोनों एक अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़ने में कामयाब रहे। यही से अफगानिस्तान इस मुकाबले में पाकिस्तान से आगे आता गया।
130 रनों पर गिरा पहला विकेट, पाक नहीं कर सका वापसी
130 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद भी पाकिस्तान को इस मुकाबले में किसी प्रकार से वापसी का मौका नहीं मिला और अफगानिस्तान ने सिर्फ दो ही विकेट इस लक्ष्य को हासिल करने में खोए। सलामी बल्लेबाज गुरबाज 65 रनों की अच्छी पारी खेल कर आउट हुए, तो इब्राहिम जादरान 87 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। हालांकि वे अपनी शतक से जरूर चूक गए। इसके बाद रहमत साह 77 रन बनाकर नाबाद रहे। वही कप्तान शाहिदी भी 48 रन बनाकर अविजित लौटे। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और हसन अली को एक-एक विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान 282-7 (50 ओवर)
बल्लेबाजी: बाबर आज़म(c) 74(92), शफीक 58(75)
बॉलिंग: नूर अहमद 3/49, नवीन-उल-हक 2/52
अफगानिस्तान 286-2 (49 ओवर)
बल्लेबाजी: इब्राहीम जादरान 87(113), रहमत शाह 77(84)
बॉलिंग: हसन अली 1/44, शाहीन अफरीदी 1/58
परिणाम: अफगानिस्तान 8 विकेट से जीता
अंतिम शब्द
आपको PAK vs AFG Highlights पढ़कर अच्छा लगा होगा। आपको क्या लगता है कि, पाकिस्तान यहां से वापसी कर सकेगा। अपनी राय जरूर दें।
Write a Comment