Ads Area

Ganpath Review: निराश कर रही टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की यह फिल्म, बढ़िया एक्टिंग के अलावा और सब लगा निराशाजनक

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर गणपत सिनेमा हॉल में रिलीज की जा चुकी है। लेकिन इस फिल्म को शुरुआती दो दिनों में निराशा ही हाथ लगी है। यह फिल्म पिटते हुए नजर आ रही है आपको बता दें कि, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के अलावा इसमें अमिताभ बच्चन का भी किरदार है। हालांकि अमिताभ बच्चन का किरदार बहुत कम इस फिल्म में दिखाया गया है। चलिए Ganpath Review जानते हैं।

Ganpath Review विस्तार से  


Ganpath Review


भविष्य की कहानी बयां करती है फिल्म, लेकिन है कन्फ्यूजिंग 

इस फिल्म की कहानी की बात करें,,तो यह 40 या 45 साल बाद की कहानी बयां करती है, जिसमें एक युद्ध के बाद तबाही हो जाती है, जिसके बाद अमीर और गरीब दो गुटों में बंट जाते हैं। जहां गरीब आपस में खाने पीने के लिए लड़ते रहते हैं और न ही उनके पास पहनने के लिए अच्छे कपड़े होते हैं। वही अमीर लोग मिलकर एक सिल्वर सिटी बनाते हैं और वहां के कुत्ते भी रोबोट के रूप में दिखाए जाते हैं।

यह है फिल्म की कहानी, टाइगर श्रॉफ मसीहा के रूप में मारते हैं एंट्री 

 

अब हर दिन होने वाली लड़ाइयां को रोकने के लिए दलपति यानी अमिताभ बच्चन द्वारा एक बॉक्सिंग रिंग बनाई जाती है और वह एक नियम भी बनाता है कि, अब लड़ाई होगी, तो सिर्फ बॉक्सिंग रिंग में ही लड़ाई होगी। 

गरीब लोगों की स्थिति पर नहीं होता है सुधार

अब जब इस सिल्वर सिटी में रहने वाले दलिनी को इस बात की भनक लगती है, तो वह बॉक्सिंग रिंग में लड़ने वाले बॉक्सरों को सिल्वर सिटी में ले जाता है और फिर वह बॉक्सरों पर सट्टा लगाता है। इस वजह से अमीर और भी अमीर हो जाता है। वही गरीबों की हालत और भी दयनीय हो जाती है।इसी दीवार को खत्म करने के लिए गुड्डू, जिसका किरदार टाइगर श्रॉफ निभा रहे हैं, एंट्री मारते हैं और इसमें कृति सेनन टाइगर श्रॉफ की मदद करती है। यही इस फिल्म में दर्शाया गया है।

फिल्म में अच्छी एक्टिंग के अलावा और सब है बेकार

विकास बहल इस फिल्म के निर्देशक है। इससे पहले वे सुपर 30 जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। लेकिन इस फिल्म में उनका निर्देशन बिल्कुल निराशाजनक रहा है। फिल्म में बैकग्राउंड म्यूजिक भी नहीं बचता है तथा जो भी इस मूवी में गाने हैं, वह इस मूवी के अनुसार नहीं ऐड किए गए हैं। हालांकि इसमें जो सबसे अच्छी चीज नजर आ रही है, वह है कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग। जी हां, दोनों की एक्टिंग लाजवाब है। वही कैमियो रोल निभाने वाले अमिताभ बच्चन भी थोड़ा बहुत दर्शकों का मन मोहने में कामयाब रहे हैं।  

फिल्म को देखने किस कारण से जाएं (Ganpath Review) 

आप अगर यह फिल्म देखना चाहते हैं, तो टाइगर श्रॉफ की बेहतरीन अदाकारी के लिए आप यह फिल्म देख सकते हैं। वही गणपति बप्पा के फिल्म में दिखाए जाने से भी आप यह मूवी देख सकते हैं। आपको Ganpath Review कैसा लगा, comment करके जरूर बताएं।

देखें गणपत फिल्म का ट्रेलर: 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad