Ads Area

CWC 2023, IND vs NZ Highlights: डेरिल मिचेल की पारी विराट के 95 रनों के सामने पड़ी फीकी, 2003 के बाद अब विश्व कप में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया

मुख्य बिंदु:

  • विराट कोहली बने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
  • 13, 437 रन अभी तक बना चुके हैं विराट कोहली
  • भारत ने आज चौथा सबसे बड़ा टारगेट विश्व कप में किया हासिल
  • जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार फार्म रखी जारी, जडेजा का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में 50 से ज्यादा का औसत 

विश्व कप 2023 का 21 वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 2003 से चले आ रहे सूखे को खत्म कर इस मुकाबले को चार विकेट से अपने नाम किया। इस मुकाबले में फिर से विराट कोहली ने दर्शाया कि, क्यों उन्हें बड़े मुकाबले का खिलाड़ी कहा जाता है और क्यों वे चेजमास्टर के रूप में विख्यात है। इस मुकाबले में भी कोहली भले ही शतक ना बना पाए हो। लेकिन उनके 95 रन भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण रन साबित हुए। 

वहीं न्यूजीलैंड, जहां एक बार वे 300 रनों से ऊपर का स्कोर खड़ा करते हुए नजर आ रही थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जबर्दस्त वापसी करते हुए उन्हें 273 रनों पर रोक 48 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया। चलिए IND vs NZ Highlights जानते हैं।

IND vs NZ Highlights विस्तार से:

IND vs NZ Highlights


डेरिल मिशेल की शानदार शतकीय पारी, रचिन रवींद्र फिर से चमके 

इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस निर्णय का टीम के गेंदबाजों ने अच्छा फायदा उठाया, जब 19 रनों पर न्यूजीलैंड के दो विकेट भारतीय गेंदबाजों ने गिरा दिए। लेकिन यहां से रचिन रविंद्र और डेरिल मिशेल ने भारतीय गेंदबाजों को बहुत देर तक विकेट के लिए महरूम रखा। वे अपनी टीम को 178 रनों के योग तक ले गए, जहां रचिन रविंद्र शमी का शिकार बन गए। रविंद्र 75 रन बनाकर आउट हुए। 

उनके आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह बह गई और नियमित अंतराल पर टीम ने विकेट खोए। हालांकि एक छोर से डेरिल मिशेल टिके हुए थे। जिन्होंने 130 रनों की अच्छी पारी खेली, इसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स 28 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय गेंदबाजी की बात करें, तो मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने पांच विकेट चटकाए और यह उनकी जबर्दस्त वापसी रही। उनके अलावा कुलदीप यादव को दो विकेट मिले।

 

भारत की फिर से अच्छी शुरुआत, कोहली की अच्छी पारी, लेकिन शतक से चूके 

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत फिर से अच्छी रही। पिछले मैचों की तरह इस मैच में भी रोहित शर्मा आक्रामक पारी खेलते हुए नजर आए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा आज फिर से अपना पचासा नहीं पूरा कर पाए और 46 रनों पर आउट हो गए। 

इसके बाद गिल भी पेवेलियन लौटते बने। गिल के पेवेलियन लौट के बाद अय्यर और विराट कोहली ने पारी को आगे बढ़ाई। श्रेयस अय्यर अच्छे टच में नजर आ रहे थे। लेकिन वह बोल्ट का शिकार बनकर 33 रनों पर आउट हो गएm केएल राहुल भी दुर्भाग्यशाली रहे और पगबाधा करार दिए गए। अपने वर्ल्ड कप का पदार्पण कर रहे सूर्यकुमार यादव इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और रन आउट हो गए।  

इसके बाद विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी हुई, जिन्होंने 78 रन जोड़े और जीत की एक अच्छी लीव रखी। विराट कोहली इस तरह अच्छी पारी खेलते हुए नजर आ रहे थे और फिर से वह शतक के नजदीक थे। हालांकि बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह कैच आउट हो गए और अपने शतक से हुए चूक गए। इसके बाद जडेजा ने चौका जड़ टीम को जीत दिलाई। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में लौकी फर्गुसन को दो विकेट मिले। इसके अतिरिक्त बोल्ट, मेट हेनरी और मिशेल सेंटनर को एक-एक विकेट मिला।

संक्षिप्त स्कोर

न्यूजीलैंड 273-10 (50 ओवर)

बल्लेबाजी: डेरिल मिशेल 130(127), रचिन रवींद्र 75(87) 

गेंदबाजी: शमी 5/54 कुलदीप यादव 2/73

भारत 274-6 (48 ओवर) 

बल्लेबाजी: विराट कोहली 95(104), रोहित शर्मा (c) 46(40) 

बॉलिंग: लॉकी फर्ग्यूसन 2/63, मिचेल सैंटनर 1/37

परिणाम: भारत 4 विकेट से जीता 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad