मुख्य बिंदु
- आज मिली इंग्लैंड को उनके विश्व कप के इतिहास की सबसे बड़ी हार
- अभी तक सिर्फ 1 ही मुकाबला जीत पाया है इंग्लैंड
- हेनरिक क्लासेन की जबरदस्त शतकीय पारी, हेंड्रिक्स ने भी बनाए 85 रन
विश्व कप 2023 का 20 वां मैच सबसे मजबूत टीमों में से एक इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मुकाबले को लेकर रोमांच बहुत ज्यादा था। लेकिन पहली पारी के बाद यह बिल्कुल फीका पड़ गया। जी हां, साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को 229 रनों के बड़े अंतर से इस मुकाबले में हराया। इंग्लैंड जो कि, अभी वर्तमान विश्व चैंपियन है, लेकिन चैंपियन की तरह उसने अभी तक अपना खेल नहीं दिखाया है।
अभी तक इंग्लैंड सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है, जो उसने बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की थी। इसके अतिरिक्त अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ भी इंग्लैंड की टीम हार गई थी। यहां पर साउथ अफ्रीका से मिले 400 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम 170 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई और यह मुकाबला हार गई। चलिए RSA vs ENG Highlights जानते हैं।
RSA vs ENG Highlights विस्तार से
रीजा हेंड्रिक्स की शानदार पारी, क्लासेन और मार्को यांसन ने किया शानदार फिनिश
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उनका यह निर्णय सही भी साबित हुआ, जब क्विंटन डी कॉक सस्ते में निपट गए। लेकिन इसके बाद से इंग्लैंड इस मैच में कहीं भी आसपास नहीं दिखा। लंबे समय बाद प्लेईंग 11 में जगह पाने वाले रीजा हेंडरिक्स ने 85 रन बनाए।
मध्यक्रम में वान डर दुसेन 60, कप्तान मार्करम 42 रन बनाकर आउट हुए। सबसे ज्यादा आकर्षक पारी क्लासेन की रही, जिन्होंने मात्र 67 गेंद में 109 रन बनाए। इसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे इसके अलावा ऑलराउंडर मार्को यांसनने भी इस मुकाबले में अपने बल्लेबाजी से जौहर दिखाए, जिन्होंने 42 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली। इस तरह से साउथ इंडियन 399 के विशाल स्कोर तक पहुंच पाया। इंग्लैंड की तरफ से रीच टोपली को दो विकेट 3 विकेट मिले और आदिल रशीद को 2 विकेट मिले।
मार्क वुड और एटकिंसन ने बचाई इंग्लैड की लाज, सस्ते में निपटने से बचाया
इसके बाद इंग्लैंड लक्ष्य जब लक्ष्य का पीछा करते हैं, उतरी तो रनों के दबाव में उसके बल्लेबाज बिखरते चले गए और एक के बाद एक विकेट इंग्लैंड की टीम ने खोए। इंग्लैंड की टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर आता, तो बड़े शॉट खेलने के चक्कर में वह आउट हो जाता।
यही सिलसिला इंग्लैंड की पारी में जारी रहा इंग्लैंड की टीम भी 100 रनों पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन यहां से मार्क वुड और एटकिंसन ने आक्रामक पारियां खेलते हुए इंग्लैंड को 170 रनों तक पहुंचा हार के अंतर को कम किया। मार्क वुड ने 17 गेंद में 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं एटकिंसन ने 35 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ सेजेराल्ड कोएत्ज़ी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट हासिल किए। इसके अतिरिक्त लूंगी एनगिडी और मार्को यान्सन को दो-दो विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर
साउथ अफ्रीका 399-7 (50 ओवर)
बल्लेबाजी: क्लासेन 109(67), रीजा हेंड्रिक्स 85(75)
गेंदबाजी: आर टॉपले 3/88, आदिल रशीद 2/61
इंग्लैंड 170-10 (22 ओवर)
बल्लेबाजी: मार्क वुड 43( 17), एटकिंसन 35(21)
गेंदबाजी: जेराल्ड कोएत्ज़ी, 3/35 लुंगी एनगिडी 2/26
Write a Comment