Ads Area

CWC 2023, : श्रीलंका को मिली इस विश्व कप की पहली जीत, नीदरलैंड को 5 विकेट से दी मात

मुख्य बिंदु: 

  1. लगातार तीन मैचों में हार के बाद श्रीलंका को मिली जीत 
  2. सदीरा समरविक्रमा ने खेली 91 रनों की अविजित पारी
  3. पथुम निसंका ने भी बनाए शानदार 54 रन

विश्व कप का 19 वां मुकाबला श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। श्रीलंका के लिए यह मैच जीतना जरूरी था, क्योंकि वह अपने लगातार तीन मैचों में हारकर यहां पहुंचे थे। अब यहां पर सामने नीदरलैंड थी, तो श्रीलंका का यह मैच जीतना भी सुनिश्चित लग रहा था। हुआ भी ऐसा ही और यह मैच श्रीलंका ने नीदरलैंड को 5 विकेट से हराकर जीता। श्रीलंका ने नीदरलैंड से मिले 263 रनों के लक्ष्य के जवाब में 48.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया। चलिए SL vs NED Highlights जानते हैं। 

SL vs NED Highlights विस्तार से:



वैन बीक और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट ने नीदरलैंड को पहुंचाया एक सम्मानजनक स्कोर पर 

इस मुकाबले में नीदरलैंड ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले के लिए बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन यह निर्णय उनके लिए उल्टा साबित हुआ। क्योंकि लगातार अंतराल पर टीम ने विकेट गवाएं। 

एक समय पर वह छह विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन यहां से वैन बीक और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट ने इस पारी को आगे बढ़ाया और एक महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी करते हुए हुए टीम को 221 रनों तक ले गए और फिर इसके बाद अन्य बल्लेबाजों के सहयोग से टीम 262 रनों पर पहुंचने में कामयाब रही।

साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट ने जहां 70 रनों की पारी खेली। वहीं वैन बीक ने भी 59 की अच्छी पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से कसून रजिता और दिलशाद मधुशंका को चार-चार विकेट मिले।

श्रीलंका की अच्छी शुरुआत नहीं हुई, सदीरा समरविक्रमा ने दिलाई श्रीलंका को अच्छी जीत 

श्रीलंका इसके बाद जब लक्ष्य का पीछा करते उतरी, तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने अपना पहला विकेट 18 के योग पर गिरा दिया। इसके बाद 52 रनों पर कप्तान कुशल मैंडिस भी पवेलियन लौटते बने। हालांकि लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था कि, श्रीलंका की टीम को इससे कुछ फर्क पड़ता। 

पथुम निसांका ने फिर से एक अर्धशतकीय पारी खेली और 54 रनों का योगदान उन्होंने दिया। इस पारी में सबसे ज्यादा आकर्षण सदीरा समरविक्रमा का रहा, जिन्होंने 91 रनों की अविजित पारी खेली। उनके अलावा चरिथ असलंक 44 रन बनाकर आउट हुए। नीदरलैंड की तरफ से आर्यन दत्त सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिनको तीन विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर

नीदरलैंड: 262-10 (49.4 ओवर) 

बल्लेबाजी: साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट 70(82), वैन बीक 59(75) 

गेंदबाजी: दिलशान मदुशंका 4/49, रजिता 4/50

 श्रीलंका 263-5 (48.2 ओवर) 

बल्लेबाजी: सदीरा समरविक्रमा 91( 107), पथुम निसांका 54(52)

गेंदबाजी: आर्यन दत्त 3/44, कॉलिन एकरमैन 1/39

परिणाम: श्रीलंका 5 विकेट से जीता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad