Ads Area

CWC 2023, : मिचेल मार्श और वार्नर की पारियों के आगे पस्त हुआ पाक, 62 रनों से हार गंवाया लगातार दूसरा मुकाबला

मुख्य बिंदु:

  • ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बने वर्ल्ड कप में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 
  • ऑस्ट्रेलिया ने जहां 108 रनों पर अपने 9 विकेट गवाएं, वहीं पाकिस्तान ने भी आखिरी पांच विकेट 36 रनों पर गवाएं 
  • ऑस्ट्रेलिया  ने लगातार दूसरे मुकाबले में दर्ज की जीत, वही पाकिस्तान लगातार दूसरा मुकाबला  हारा 


विश्व कप के 18 वें मैच में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान आमने-सामने हुए, जिसमें पाकिस्तान फिर से यह मुकाबला गंवा बैठी और यह लगातार दूसरा मुकाबला है, जब पाकिस्तान हारी है। इसके अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया अब अपने लगातार दो मुकाबले जीत चुका है। यहां पर पाकिस्तान ने फिर से वही खेल खेला , जो वह पिछले सालों से खेलने आ रहे है।  जी हां अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाना पाकिस्तान को बखूबी भाता है। इस मैच में भी यह देखने को मिला, जब आखिरी पांच विकेट उनके 36 रनों पर गिर गए। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिले 368 दिनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान 305 रनों पर सिमट गई और यह मुकाबला हार गई। चलिए AUS vs PAK Highlights जानते हैं।

AUS vs PAK Highlights विस्तार से:

AUS vs PAK Highlights



डेविड वार्नर और मिचेल मार्च के सामने पाकिस्तान गेंदबाज हुए बेबस 

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता और टॉस जीतकर बाबर आजम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन यह निर्णय उनके बिल्कुल भी हक में नहीं रहा। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 259 रन जोड़ डालें और एक मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया को खड़ा किया। लग रहा था कि, ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में 400 से अधिक का स्कोर खड़ा करेगी। 


लेकिन डेविड वार्नर और मिशेल मार्श के आउट होने के बाद अन्य सभी बल्लेबाज इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और आलम यह रहा कि, एक समय 259 पर बिना कोई विकेट गंवाए खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 367 रन बनाने में ही कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया की पारी भी इस मुकाबले में लड़खड़ाई, जब 108 रनों के अंतराल में ऑस्ट्रेलिया ने अपने 9 विकेट खो दिए। 

बहरहाल ऑस्ट्रेलिया फिर भी एक मजबूत स्थिति में था। डेविड वार्नर जहां 163 रनों की मजबूत पारी खेल कर आउट हुए, वहीं मार्श121 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें, तो शाहीन शाह अफरीदी को पांच विकेट मिले और हैरिस रऊफ को 3 विकेट मिले। हालांकि हैरिस रऊफ बहुत महंगे साबित रहे।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों का भी शानदार प्रहार, लेकिन फिर लड़खड़ाई पाकिस्तान की भी पारी

इसके बाद जब लक्ष्य का पीछा करने पाकिस्तान उतरी, तो उसकी सलामी बल्लेबाजों अब्दुल्ला शाफिक और इमाम उल हक ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़ डालें और दोनों एक अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। 

लेकिन जैसे ही यह साझेदारी टूटी, उसके बाद पाकिस्तान इस मैच में वापस नहीं लौट पाया। बाबर आजम 18  रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद रिजवान, जिनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें थी, वह भी 46 रन ही बना सके। 

पाकिस्तान की पारी का आलम यह रहा कि, जहां एक समय पर टीम को सिर्फ 7 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बने थे। लेकिन जैसे ही विकेट गिरते गए,रनों का दबाव पाकिस्तान पर बढ़ता गया। यही वजह रही कि, आखिरी पांच विकेट पाकिस्तान सिर्फ 36 रनों पर गवा बैठी।

इससे पहले पाकिस्तान भारत के खिलाफ भी 36 रनों पर 8 विकेट खो बैठा था। एडम जांपा ने फिर से दूसरे मैच में अच्छी गेंदबाजी की और चार विकेट चटकाए। इसके अतिरिक्त स्टॉयनिस और पेट कमिंग्स को दो दो विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर

ऑस्ट्रेलिया 367-9 (50 ओवर) 

बल्लेबाजी;  वार्नर 163(124), मिशेल मार्श 121(108) 

गेंदबाजी:  शाहीन अफरीदी 5/54,  हारिस रऊफ 3/83 

पाक 305-10 (45.3 ओवर) 

बल्लेबाजी:  इमाम-उल-हक 70(71), अब्दुल्ला शफीक 64(61) 

गेंदबाजी: एडम जाम्पा 4/53,  मार्कस स्टोइनिस 2/40

परिणाम: ऑस्ट्रेलिया 62 रनों से जीता 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad