मुख्य बिंदु:
- वर्ल्ड कप के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली का रहा यह पहला शतक
- कोहली उन चुनिंदा बल्लेबाजों में हुए शामिल, जिन्होंने एक ही टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप में दो शतक जड़े
- बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन चोट के कारण इस मुकाबले में नहीं उतरे
- हार्दिक पांड्या भी गेंदबाजी करने के दौरान हुए चोटिल
विश्व कप 2023 का 17 वा मुकाबला कल बांग्लादेश और भारत के बीच खेला गया, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को साथ विकेट से हराते हुए इस विश्व कप में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए आखिरी चार मुकाबलों में 3 मुकाबले बांग्लादेश ने जीते थे। ऐसे में इस मैच को लेकर जरूर उत्सुकता थी। चलिए IND vs BAN Highlights जानते हैं।
IND vs BAN Highlights विस्तार से:
लेकिन उसके कप्तान शाकिब अल हसन के बाहर होने से इस मुकाबले का रोमांच कम हो गया। ऐसा इसलिए क्योंकि शाकिब अल हसन अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से मैच में अंतर पैदा कर सकते थे। आज उनकी जगह शांतो ने कप्तानी की। लेकिन भारत के विजयरथ को वे रोक नहीं सके। अब भारत और न्यूज़ीलैंड ही एकमात्र ऐसी टीमें हैं, जो अपने लगातार चार मुकाबले जीत चुकी हैं। इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 256 रनों पर सीमित किया और फिर चेज मास्टर के नाम से मशहूर विराट कोहली के शतक की बदौलत भारत ने आसानी से यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया।
भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों पर लगाया विराम, लिटन दास की शानदार बल्लेबाजी (इंडिया बांग्लादेश वनडे)
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस निर्णय पर बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज खरे उतरते हुए भी दिख रहे थे, जब लिटन दास ने तांजिद अहमद के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। लग रहा था कि, बंगलादेश एक बड़े स्कोर तक पहुंचेगी। लेकिन जैसा इस विश्व कप में हो रहा है, जब टीमें अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा जा रही है, यहां भी यह देखने को मिला। भारत को पहली सफलता कुलदीप यादव ने दिलाई, जब तंजीद अहमद पगबाधा करार दिए गए। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ। बांग्लादेश की टीम ने 137 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। यहां से अनुभवी बल्लेबाज को मुश्फिकुर रहीम और हृदय के बीच 42 रनों की अहम साझेदारी हुई। लेकिन इस दौरान दोनों बहुत धीमा खेले, जिस वजह से दोनों तेज खेलने के चक्कर में आउट हो गए। मुश्फिकुर रहीम ने 38 रनों की अच्छी भारी खेली।
Also Read: NZ vs AFG Highlights
महमुदुल्लाह ने खेली तेज पारी, बुमराह ने किया आउट
टीम को एक अच्छे टोटल में तक पहुंचाने का अहम योगदान महमुदुल्लाह ने दिया, जिन्होंने 36 गेंद में 46 रनों की पारी खेल डाली, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। महमूदुल्लाह की पारी जसप्रीत बुमराह ने समाप्त की और बांग्लादेश इस तरह आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाने में कामयाब रहा। भारत की गेंदबाजी की बात करें, तो इस मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा को दो-दो विकेट हासिल हुए।
मैच के दौरान हार्दिक हुए चोटिल, कोहली ने पूरा किया ओवर
भारत की गेंदबाजी के दौरान एक ऐसा क्षण आया, जब हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। हार्दिक पांड्या जब अपना ओवर कर रहे थे, तो वे लगातार दो चौके खाने के बाद गिर पड़े। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनका बचा हुआ ओवर विराट कोहली ने पूरा किया। अभी तक हार्दिक पांड्या को लेकर कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं आई है। लेकिन हार्दिक पांड्या ने कल अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि, वे जल्दी ही वापसी करेंगे और उन्होंने धन्यवाद भी अदा किया।
रोहित ने जारी रखा अपना आक्रामक रुख, चेजमास्टर कोहली का हुआ शतक (India vs Bangladesh Live Score today match 2023)
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़ डाले और यहीं से बांग्लादेश की हौसले पस्त होते हुए दिखाई दिए। इस दौरान रोहित शर्मा तो बहुत ही आक्रामक पारी खेलते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन वे यहां पर अपना पचासा पूरा कर सके। रोहित 48 रन बनाकर आउट हुए। रोहित के पवेलियन जाने के बाद शुभमन गिल ने फिफ्टी जड़ी, जिन्होंने 53 रनों की एक अच्छी पारी खेली। जब वे आउट हुएz तो श्रेयस अय्यर क्रीज पर उतरे। लेकिन श्रेयस अय्यर इस मैच में असफल रहे। भारत ने अपना तीसरा विकेट 178 रनों की स्कोर पर खोया। उसके बाद फिर भारतीय टीम ने कोई भी विकेट नहीं गंवाया।
विराट कोहली का शानदार शतक, छक्का जड़ शतक किया पूरा
वर्ल्ड कप में अपनी शानदार फार्म दिखाने वाले विराट कोहली ने फिर से एक बार साबित किया कि, क्यों उन्हें चेजमास्टर का दर्जा दिया गया है और क्यों वे इतना सफल अभी तक रहे हैं। जी हां, विराट कोहली ने इस मैच में अपना शतक जड़ा और छक्के के साथ उन्होंने शतक जड़ा। इसी के साथ भारत यह मैच भी जीतन। आपको बताते चले कि, विराट कोहली का यह वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए पहला शतक है। वही वह अभी तक वर्ल्ड कप में तीन शतक जड़ चुके हैं। विराट कोहली 103 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ केएल राहुल भी 34 रन बनाकर अविजित रहे। लोग केएल राहुल की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। क्योंकि जिस तरह से उन्होंने कोहली को शतक पूरा करने दिया, वह काबिले तारीफ रहा। इस तरह से भारत में यह मुकाबला जीता। बांग्लादेश की तरफ से मेहंदी हसन मिराज सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने दो विकेट चटकाए।
अचानक ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या, विराट का शतक रहा कारण
हार्दिक पांड्या जब चोटिल हुए, तो वे फील्ड से से बाहर चले गए थे। लेकिन विराट कोहली के शतक के बाद फिर से हार्दिक पांड्या की चर्चाएं सोशल मीडिया पर होने लगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मैच में केएल राहुल ने अपने इंडिविजुअल स्कोर को नजर अंदाज करते हुए विराट कोहली को शतक पूरा करने दिया। यही वजह रही कि, हार्दिक पांड्या ट्रोल हुए।
हार्दिक पांड्या ने किया था कुछ ऐसा
आपको बता दें कि, एक बार वेस्टइंडीज दौरे पर तिलक वर्मा अपना लगातार तीसरा पचास जड़ने वाले थे। लेकिन हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर उन्हें फिफ्टी नहीं पूरी करने दी थी। इसके अतिरिक्त इस विश्व कप के पहले मैच में केएल राहुल अपने शतक की बेहद नजदीक थे। लेकिन हार्दिक पांड्या ने तेज पारी खेल, केएल को शतक नहीं पूरा करने दिया। बहरहाल विराट कोहली की फॉर्म भारत के हित में है।
संक्षिप्त स्कोर
बांग्लादेश 256-8 (50 ओवर)
बल्लेबाजी: लिट्टन दास 66(82), तंजीद हसन 51(43) गेंदबाजी: रवींद्र जड़ेजा 2/38, बुमराह 2/41
भारत 261-3 (41.3 ओवर)
बल्लेबाजी: विराट कोहली 103(97), शुबमन गिल 53(55)
गेंदबाजी: मेहदी हसन मिराज 2/47, हसन महमूद 1/65
Write a Comment