Ads Area

CWC 2023, NZ vs AFG Highlights: अफगानिस्तान नहीं कर पाई न्यूज़ीलैंड का उलटफेर, न्यूज़ीलैंड ने एकतरफा अंदाज में जीता यह मैच

मुख्य बिंदु: 

  • न्यूज़ीलैंड की रनों के मामले में यह रही दूसरी सर्वोच्च जीत 
  • अफगानिस्तान भी अपने दूसरे सबसे कम टोटल पर हुआ ऑल आउट 
  • अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी नहीं कर सकी कोई कमाल 
  • ग्लेन फ्लिप्स बने इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच 

अफगानिस्तान ने जिस तरह से पिछले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के सामने उलटफेर किया था। इस मुकाबले में भी अफगानिस्तान से वही उम्मीद लगाई जा रही थी। क्योंकि यह मुकाबला चेन्नई में था और चेन्नई की बीच स्पिन फ्रेंडली होने के साथ अफगानिस्तान के पास भी बेहतरीन स्पिन तिकड़ी थी। इसी को देखते हुए यह माना जा रहा था। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और अफगानिस्तान अपने वर्ल्ड कप इतिहास में दूसरी बार सबसे ज्यादा रनों से यह मुकाबला हार गया। वहीं न्यूजीलैंड, जो केन विलियमसन के बिना ही ज्यादातर मुकाबला खेला है। 

वह इस समय प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है। टीम अभी तक चार के चार मुकाबले जीत चुकी है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड से मिले 289 रनों के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान 139 रनों पर सिमट गया। चलिए NZ vs AFG Highlights जानते हैं। 

NZ vs AFG Highlights विस्तार से: 

NZ vs AFG Highlights


न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथम और ग्लेन फ्लिप्स का बल्ला चला

 इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और न्यूजीलैंड का पहला विकेट 30 रनों पर चटकाने के बाद बाद न्यूजीलैंड के 110 रनों पर चार विकेट गिरा दिए। 

दोनों ने टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला

यहां पर टीम संघर्ष कर रही थी। लेकिन यहां से टॉप लैथम और ग्लेन फिलिप्स ने पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 144 सालों की साझेदारी की और यही वजह रही कि, न्यूजीलैंड एक अच्छे टोटल तक पहुंच पाया। टॉम लैथम जहां 68 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने शानदार 71 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवरों में मार्क चैपमैन ने भी 12 गेंद में 25 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में नवीन उल हक और अजमतउल्लाह को दो-दो विकेट मिले।

न्यूजीलैंड ने नहीं की अफगानिस्तान के गेंदबाजों की तरह गलती

 लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम ने 27 रनों पर अपना पहला विकेट खोया और फिर नियमित अंतराल पर विकेट लगाने के कारण टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 107 रन था। कुछ यही स्थिति न्यूज़ीलैंड की पारी के दौरान भी हुआ था, लेकिन यहां पर न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा तथा 139 रनों पर अफगान टीम को ऑल कर दिया। अफगानिस्तान की टीम से कोई भी बल्लेबाज 50 रनों की पारी भी नहीं खेल पाया। सबसे ज्यादा रहमत शाह ने बनाए, जिन्होंने 36 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने 27 रनों की पारी खेली।गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्यूसन और मिचेल सेंटनर को 3-3 विकेट हासिल हुए।

संक्षिप्त स्कोर 

न्यूजीलैंड 288-6 (50 ओवर) 

बल्लेबाजी: ग्लेन फिलिप्स 71(80), लैथम (विकेटकीपर) 68(74)

 गेंदबाजी: नवीन-उल-हक 2/48, अजमतुल्लाह 2/56

अफगानिस्तान 139-10 ( 34.4 ओवर) 

बल्लेबाजी: रहमत शाह 36(62), अजमतुल्लाह उमरजई 27(32) 

गेंदबाजी: लॉकी फर्ग्यूसन 3/19, मिशेल सैंटनर 3/39

परिणाम: न्यूजीलैंड 149 रन से जीता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad