Ads Area

CWC 2023, SA vs NED Highlights: एक बार फिर से चोक हुई साउथ अफ्रीका, पिछले साल की तरह इस बार भी नीदरलैंड के सामने 38 रन से हराकर उलटफेर का शिकार

 मुख्य बिंदु:

  • नीदरलैंड की यह वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी जीत, स्कॉटलैंड और नामीबिया को इससे पहले हरा चुकी यह टीम
  • पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में भी नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को मात
  • नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स बने मैन ऑफ द मैच

इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने जब अपने पहले दोनों मैच लगभग एकतरफा अंदाज में जीते, तो लग रहा था कि, इस बार साउथ अफ्रीका कुछ ना कुछ चमत्कार करेगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं संभव लग रहा है। जैसा की साउथ अफ्रीका चोकर्स के नाम से फेमस है, यहां पर भी फिर से साउथ अफ्रीका चोक कर गई और नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम के सामने साउथ अफ्रीका ने घुटने टेक दिए। चलिए SA vs NED Highlights जानते हैं।

SA vs NED Highlights विस्तार से


SA vs NED Highlights

पिछले साल भी हुआ था कुछ ऐसा

यह पहली बार नहीं है, जब साउथ अफ्रीका नीदरलैंड से उलटफेर का शिकार हुई है। इससे पहले T20 वर्ल्ड कप जो कि, पिछले साल खेला गया था, में भी साउथ अफ्रीका इस टीम के सामने हार गई थी। उस साल जो टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की पहली दावेदार थी, वह उस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। यहां भी यही हुआ और साउथ अफ्रीका नीदरलैंड से 38 रनों से यह मुकाबला हार हुई। 


नीदरलैंड की 140 रनों पर 7 विकेट गंवाने के बाद शानदार वापसी, कप्तान स्कॉट एडवर्स छाए 

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय दिया। मैच हालांकि तय समय के अनुसार शुरू नहीं हो सका। क्योंकि बारिश ने मैच में खलल दल और इसी वजह से 43 ओवरों का यह मैच हुआ। उनके इस निर्णय का उनके गेंदबाजों ने अच्छा फायदा उठाया और पहला विकेट 22 रनों पर खोने के बाद नीदरलैंड 140 रनों पर 7 विकेट गवा बैठी थी। 

कप्तान स्कॉट एडवर्स क्रीज पर अड़े 

यहां से उसका सस्ते में निपटना तय लग रहा था। लेकिन कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स कुछ और ही सोच कर मैदान में उतरे थे, जिन्होंने 78 रनों की पारी खेली और ऑलराउंडर वैन डेर मेरवे के साथ एक बेहतरीन साझेदारी कर अपनी टीम को 245 रनों के एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा। साउथ अफ्रीका की तरफ से लूंगी एनगिडी मार्को यान्सन और रबाडा को दो दो विकेट मिले। 

डेविड मिलर और महाराज के अलावा सभी बल्लेबाज रहे असफल

साउथ अफ्रीका इसके बाद जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो टीम की शुरुआत तो ठीक-ठाक रही। जब दोनों सलबी बल्लेबाजों क्विंटन डि काक और तेंबा बावूमा ने 36 रनों की साझेदारी की। लेकिन यहां से जो विकेट गिरने का सिलसिला जारी हुआ, वह रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था। 

दो ही बल्लेबाज 40 से ज्यादा का स्कोर कर पाए

आलम यह रहा कि, डेविड मिलर जहां 43 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दूसरे सर्वोच्च स्कोरर उनके गेंदबाज केशव महाराज थे, जिन्होंने 40 रनों का योगदान दिया। यही कारण था कि, साउथ अफ्रीका यह मैच गवां बैठी। नीदरलैंड की तरफ से लोगान वैन बीक को तीन विकेट मिले वहीं वैन डेर मेरवे  को दो विकेट मिले।


संक्षिप्त स्कोर

नीदरलैंड 245-8 (43 ओवर) 

बल्लेबाजी: एडवर्ड्स (c) (wk) 78(69), वैन डेर मेरवे 29(19) 

गेंदबाजी: मार्को जानसन 2/27, रबाडा 2/56 

साउथ अफ्रीका 207- 10 (42.5 ओवर) 

बल्लेबाजी: डेविड मिलर 43(52), केशव महाराज 40(37) 

गेंदबाजी: लोगान वैन बीक 3/60, रूलोफ वैन डेर मेरवे 2/34

परिणाम: नीदरलैंड ने 38 रन से जीत दर्ज की (43 ओवर का मैच)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad