मुख्य बिंदू:
- पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के इतिहास के सबसे लंबे स्कोर का सफल पीछा किया
- कुसल मेंडिस बने श्रीलंका के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
- दोनों टीमों के विकेटकीपरों ने जड़े इस मुकाबले में शतक
भारत में हो रहे विश्व कप के नवें मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान का आपदा सामना हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने रिकॉर्ड रन चेज करते हुए श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ पाकिस्तान ने श्रीलंका को वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार हार थमा दी है। श्रीलंका अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में जीत का खाता नहीं खोल पाई है। आज श्रीलंका से मिले 345 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने 10 गेंद शेष रहते ही चार विकेट के नुकसान पर 345 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया।
कुसल मेंडिस और समर्विक्रमा की शानदार शतकीय परियां(पाकिस्तान श्रीलंका वनडे मैच)
इससे पहले टॉस जीतकर श्रीलंका के बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि उनके इस निर्णय को जरूर पाकिस्तान ने कुशल परेरा को बिना खाता खोले आउट कर उल्टा करार दिया। लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद श्रीलंका की टीम ने संभाल कर खेलना शुरू किया। पथुम निशंका और कुसल मेंडिस के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली। इस बीच निशंका 51 रनों की अच्छी पारी खेलकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद सदीरा ने कुसल मेंडिस का साथ दिया और दोनों ने श्रीलंका को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। इस बीच जहां कुशल मेंडिस ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए मात्र 77 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली। वहीं समर्विक्रमा ने भी शतकीय पारी खेल 108 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिनको चार विकेट मिले। इसके अतिरिक्त हैरिस रऊफ को दो विकेट मिले।
(SL बनाम PAK आज)पाकिस्तान की निराशाजनक शुरुआत, रिजवान और अब्दुल्ला सफीक ने पारियां संभाली
इसके बाद पाकिस्तान जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो फिर से उसकी निराशनाजक शुरुआत रही। इमाम उल हक फिर से सस्ते में निपट गए। इसके बाद वर्ल्ड के नंबर वन बल्लेबाज बाबर आजम भी पेवेलियन लौट गए। पाकिस्तान ने 37 रनों पर ही अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गवा दिए थे। लेकिन यहां से मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला सफीक ने पाकिस्तान श्रीलंका को इस मैच में वापस नहीं आने दिया। दोनों ने अच्छे साझेदारी करते हुए टीम को जीत के मुकाम तक पहुंचाया। अब्दुल्ला सफीक ने अपने करियर का पहला शतक जड़ते हुए 113 रन बनाए। वही मोहम्मद रिजवान 131 रन बनाकर नाबाद रहे। यही वजह रही कि, पाकिस्तान 6 विकेट से यह मुकाबला जीत पाया। श्रीलंका की इस हार का मुख्य वजह एक्स्ट्रा रन भी रहा। श्रीलंका ने 26 एक्स्ट्रा रन इस पारी में दिए।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीलंका 344-9 (50 ओवर)
बल्लेबाजी: कुसल मेंडिस 122(77), समरविक्रमा (wk) 108(89)
गेंदबाजी: हसन अली 4/71, हारिस रऊफ 2/64
पाकिस्तान 345-4 (48.2 ओवर)
बल्लेबाजी: मोहम्मद रिजवान (wk) 131(121), अब्दुल्ला शफीक 113(103)
गेंदबाजी: दिलशान मदुशंका 2/60, महेश थीक्षाना 1/59
Write a Comment