पिछले कुछ समय से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चंपावत दौरे की खबरें जोरों पर थी और इसके लिए लोहाघाट में ज़रूरी बंदोबस्त भी हो चुके थे। लेकिन पीएम का यह दौरा किन्हीं कारणों से स्थगित करना पड़ा। हालांकि इससे जरूर कुछ सकारात्मक परिणाम लोहाघाट नगर में जरुर हुए।
ये हुई थी तैयारियां, कुछ लोगों की रोजी रोटी पर भी पहुंचा था आघात (Lohaghat news today live)
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर ढेर सारी तैयारी को अंजाम दिया गया था। लोहाघाट में कर्णकारायत स्टेडियम से लेकर 7 किलोमीटर की दूरी तक पूरी तरीके से अतिक्रमण को हटा दिया गया था। इससे जरूर सड़क चौड़ी दिख रही थी लेकिन सड़क के किनारे खोखा फड़ों के जरिए अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले कुछ लोगों को इन्हें खोना भी पड़ा था। हालांकि फिर से यथास्थान पर उन्हें अपनी रोजी रोटी कमाने का मौक़ा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा पीएम के दौरे में मौजूद होने की संभावनाओं को लेकर हेलीपैड का भी विस्तार किया गया था।
(Lohaghat news today) कई विकास कार्य हुए पूरे, यह भी हुए महत्वपूर्ण सुधार
लोहाघाट नगर में गंदगी का बुरा हाल था। लेकिन विभागों के हरकत में आने की वजह से अब नगर को साफ सुथरा कर दिया गया है। वही सड़कों में भी कुछ सुधार किए गए हैं। इंटरलॉकिंग टाइल्स अब सड़को में लगा दिए गए हैं। इसके अलावा हेलीपैड की स्थिति भी काफी हद तक सुधार दी गई है।
Write a Comment