Ads Area

CWC 2023 IND vs AUS Highlights: भारत ने जीत से की अपने अभियान की शुरूआत, विराट कोहली और केएल राहुल के चलते 6 विकेट से जीता भारत

मुख्य बिंदु

  • भारत ने लगातार 2 विश्व कप के मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को किया धराशाई
  • खराब बल्लेबाजी के कारण कंगारू ने गंवाया मुकाबला
  • केएल राहुल को 97 रनों के लिए चुना गया मैन ऑफ द मैच 



 

कल भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत की, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर विजय शुरुआत की है। हालांकि शुरुआत में लड़खड़ाने पर भारतीय टीम का मुकाबला जीतना असंभव लग रहा था। लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल के चमत्कारिक पारियों की बदौलत यह संभव हुआ। ऑस्ट्रेलिया से मिले 200 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने 41.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 201 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया।

जडेजा की फिरकी में फंसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, बुमराह ने भी बिखेरा जलवा (इंडिया ऑस्ट्रेलिया टुडे मैच 2023)

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन बुमराह ने मिचेल मार्च को पहले ओवर में पेवेलियन लौटाकर ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले को उल्टा करार दिया। पहला विकेट जल्द गंवाने के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बीच अच्छी साझेदारी हुई। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने लाबुशैन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय पर दो विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर खेल रही थी और लग रहा था कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम 225 या 250 तक आराम से पहुंच जाएगी।

लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। जडेजा ने अपने कुछ ही गेंद में मैच का पैसा पलट के रख दिया। उन्होंने पहले स्टीव स्मिथ को आउट किया। इसके बाद लाबुशैन को पवेलियन भेज कर एलेक्स कैरी को भी जल्दी ही आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया इन झटकों से उबर नहीं सकी। उसने इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गवाएं। 

आखिरी में मिचेल स्टार्क ने कुछ महत्वपूर्ण शॉर्ट खेले और 28 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 199 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की टीम से सबसे ज्यादा स्टीव स्मिथ ने बनाए, जिन्होंने 46 रनों का योगदान दिया। भारत की टीम से रविंद्र जडेजा को 3 विकेट मिले, तो जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले।

(इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर 2023) शुरुआत में लड़खड़ाया भारत, केएल राहुल विराट कोहली ने भारतीय पारी संभाली 

इसके बाद भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा करते उतरी, तो भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही निराशाजनक रही। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य में पवेलियन लौट गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी चलते बने। भारतीय टीम दो रन के नुकसान पर तीन विकेट गवां चुकी थी। 

यहां से विराट कोहली और केएल राहुल भारतीय टीम के लिए संकटमोचक के रूप में साबित हुए, जिन्होंने एक बेहतरीन साझेदारी कर भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला और भारतीय टीम को जीत की मुकाम तक ले गए। 

विराट कोहली ने शानदार 85 रनों की पारी खेली। हालांकि वे शतक से चूक गए। इसके अतिरिक्त केएल राहुल भी शतक से चूके। लेकिन वे 97 बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ हार्दिक पांड्या टीम को जीत दिला ड्रेसिंग रूम लौटे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड को दो विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर

ऑस्ट्रेलिया 199-10 (49.3 ओवर) 

बल्लेबाजी: स्टीवन स्मिथ 46(71), वार्नर 41(52) 

बॉलिंग: रवीन्द्र जड़ेजा 3/28, बुमराह 2/35 

इंडिया 201-4 (41.2 ओवर) 

बल्लेबाजी: केएल राहुल (विकेटकीपर) 97(115), विराट कोहली 85(116) 

बॉलिंग: जोश हेज़लवुड 3/38, मिचेल स्टार्क 1/31

परिणाम: भारत 6 विकेट से जीता 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad