Ads Area

CWC 2023: भारत आज करेगी वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत, मजबूत कंगारू से भिड़ेगी भारतीय टीम

लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी के लिए जूझ रही भारतीय टीम आज अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। गौर तलब है कि, भारतीय टीम इस साल वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रही है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो चुकी है, जिसका पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया। अब आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा। यह दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला होगा। 



भारत ने नहीं खेल कोई अभ्यास मैच, ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन 

वर्ल्ड कप की शुरुआत होने से पहले अभ्यास मुकाबले भी खेले गए, जिसमें लगभग सभी टीमों ने दो-दो अभ्यास मुकाबले खेले। लेकिन भारतीय टीम के दोनों अभ्यास मुकाबले बारिश के कारण धुल गए। जबकि आस्ट्रेलिया ने अपने दोनों अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। अब देखने वाली बात यह होगी कि, लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी जैसे हार्दिक पांड्या, विराट कोहली इत्यादि खिलाड़ियों पर क्या असर पड़ता है।

गिल की अनुपस्थिति में इशान किशन करेंगे रोहित के साथ पारी की शुरुआत 

भारत अपने पहले मुकाबले से पहले शुभमन गिल जैसे एक भरोसेमंद बल्लेबाज को जरूर मिस करेगा, जो डेंगू के कारण मुकाबले से बाहर हो गए हैं। हालांकि उम्मीद यह होगी कि, गिल दुसरे मैच से पहले पूरी तरह से स्वस्थ हो जाए। उनकी अनुपस्थिति में किशन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे। इसके बाद विराट कोहली तीसरे नंबर पर और चौथे नंबर के लिए श्रेयस अय्यर को उतारा जा सकता है और विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल टीम में शामिल रहेंगे। इसके बाद ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या और जडेजा शामिल रहेंगे, तो अश्विन और कुलदीप यादव को टीम में चुने जाने के संकेत है। इसके अतिरिक्त तेज गेंदबाजी मे सिराज और जसप्रीत बुमराह होंगे।

वार्नर के साथ मार्श करेंगे पारी की शुरुआत, ग्रीन और स्टॉयनिश में से एक को मिलेगा मौका

 ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें, तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर डेविड वार्नर और मिचेल मार्श उतरेंगे। इसके बाद मध्य क्रम में स्टीव स्मिथ, लाबूषन, एलेक्स कैरी ग्लेन मैक्सवेल, तो ऑलराउंडर के तौर पर ग्रीन को टीम में शामिल किया जा सकता है। पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड स्पेस अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे, तो स्पिनर में एडम जांपा खेलने उतरेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad