Ads Area

CWC 2023, SA vs BAN Highlights: साउथ अफ्रीका ने इस बार बांग्लादेश को किया पस्त, डी कॉक की शानदार पारी के चलते 149 रनों से जीता साउथ अफ्रीका

मुख्य बिंदु:

  • डी कॉक ने जड़ा इस विश्व कप का तीसरा शतक, बनाए 174 रन
  • बांग्लादेश के मेहमदुल्लाह 3 शतक जड़ने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी, हमवतन शाकिब अल हसन को छोड़ा पीछे
  • क्विंटन डी कॉक बने मैन ऑफ द मैच

भारत में हो रहे वर्ल्ड कप का 23 वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 150 रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका का जीतना तय माना जा रहा था, क्योंकि जिस लेवल की क्रिकेट इस समय साउथ अफ्रीका इस समय खेल रहा है, उसे रोकना बांग्लादेश के लिए असंभव लग रहा था।

साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले को जीत फिर से दिखा दिया है कि, क्यों इस बार उन्हें इतना ज्यादा हाई रेट किया जा रहा है। डिकॉक का भले ही यह आखरी वर्ल्ड कप है। लेकिन जिस तरह से डिकॉक इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे टीम का मनोबल भी बढ़ रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले 382 रन बनाकर बांग्लादेश को 233 रनों पर समेट 149 रनो से यह मुकाबला जीत लिया। चलिए SA vs BAN Highlights जानते हैं। 

SA vs BAN Highlights विस्तार से

SA vs BAN Highlights


डी कॉक की विध्वंशक पारी की, मार्करम और क्लासेन ने भी जारी रखी फॉर्म

 इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि यह निर्णय उल्टा साबित हुआ, जब 36 रनों पर टीम ने 2 विकेट गवां दिए थे। 

डी कॉक ने पहले मार्करम और फिर क्लासेन के साथ की शतकीय साझेदारी 


यहां से क्विंटन डी कॉक और कप्तान एडम मार्करम के बीच 131 रनों की अच्छी साझेदारी हुई। आज मार्करम ने अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए 60 रनों की अच्छी पारी खेली। हालांकि वे अपनी इस पारी को लंबा नहीं खीच सके। कप्तान में आउट होने के बाद क्लासेन और डी कॉक ने 132 रन जोड़े। यह भी एक बेहतरीन साझेदारी रही, जिस दौरान डी कॉक ने 150 रनों का आंकड़ा पार किया। डी कॉक ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए। वही हेनरिक क्लासेन अपने शतक से चूक गए और 90 रन बनाकर वे आउट हुए। 

मिलर ने भी खोले अपने हाथ

अंतिम समय में डेविड मिलर भी तेजतर्रार 34 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल थे इस तरह से साउथ अफ्रीका 5 विकेट के नुकसान पर 382 तक पहुंचा। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद मोहम्मद को दो विकेट मिले।

बांग्लादेश के बल्लेबाज रहे फ्लॉप, महमुदुल्लाह ने हार का अंतर किया कम

 इसके बाद जब लक्ष्य का पीछा करने बांग्लादेश उतरी, तो कहीं भी उसके बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे थे। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए उसके बल्लेबाज दबाव में आते गए और एक के बाद एक विकेट वे गवाते रहे। यह साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत था। 

200 रनों तक ले गए बांग्लादेश को महमुदुल्लाह

बंगलादेश की पारी आलम यह था कि, 81 दोनों पर बांग्लादेश ने 6 विकेट खो दिए थे। यहां से महमुदुल्लाह ने एक शानदार पारी खेली। महमुदुल्लाह ने अपने वर्ल्ड कप का तीसरा शतक जड़ते हुए 111 रन बनाए और जीत का अंतर उन्होंने कम किया, नहीं तो बांग्लादेश 200 रनों तक भी नहीं पहुंच पाती। महमुदुल्लाह के अलावा लिट्टन दास 22 रन बनाकर दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। साउथ अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोएत्ज़ी को तीन विकेट मिले, वही मार्को यानसन, विलियम्स और रबाडा को दो- दो विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर

साउथ अफ्रीका 382-5 (50 ओवर) 

बल्लेबाजी: डी कॉक 174(140), क्लासेन (wk) 90(49) 

गेंदबाजी: हसन महमूद 2/67, मेहदी हसन मिराज 1/44 

बंगलादेश 233-10 (46.4 ओवर) 

बल्लेबाजी: महमुदुल्लाह 111(111), लिटन दास 22(44) 

गेंदबाजी: गेराल्ड कोएत्ज़ी, 3/62 कागिसो रबाडा 2/42

परिणाम: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया।

अंतिम शब्द

आपको SA vs BAN Highlights जानकर अच्छा लगा होगा। क्या साउथ अफ्रीका अपने इसी अंदाज को भारत के खिलाफ भी आजमाएगी, आपको क्या लगता है, अपनी राय जरूर दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad