मुख्य बिंदु:
- ऑस्ट्रेलिया के एडम जांपा 4 विकेट हॉल लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज, 12 बार चटका चुके हैं चार विकेट
- इस वर्ल्ड कप का 90 रनों का रहा सबसे कम स्कोर, जो आज नीदरलैंड ने बनाया
- मिचेल स्टार्क तीसरे सबसे सफल गेंदबाज वर्ल्ड कप इतिहास में बने, साथ ही सबसे ज्यादा बोल्ड आउट करने वाले बने सबसे पहले खिलाड़ी
वर्ल्ड कप 2023 का चौबीसवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच खेला गया और ऑस्ट्रेलिया ने जिस खेल के लिए वे जाने जाते हैं, उसी प्रकार का खेल आज ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया। वह ऑस्ट्रेलिया जो अपने शुरुआती दो मुकाबले लगातार हारी थी। अब वह जीत की लय पकड़ चुकी है। उसके बल्लेबाज फॉर्म में आ चुके हैं, उसके सबसे मुख्य स्पिन गेंदबाज एडम जांपा लगातार विकेट चटका रहे है। मिचेल स्टार्क को हर मैच में विकेट मिल रहा है।
कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए अब जैसा वे चाह रहे हैं, वैसा ही हो रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड जीत दर्ज करते हुए 309 रनों से नीदरलैंड को हराया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले 399 दोनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर नीदरलैंड को मात्र 90 रनों पर ऑल आउट कर दिया। चलिए AUS vs NED Highlights जानते हैं।
AUS vs NED Highlights विस्तार से
डेविड वॉर्नर का शानदार शतक, मैक्सवेल की भी रिकॉर्ड शतकीय पारी
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया हालांकि पिछले मुकाबले के शतकवीर मिचेल मार्श इस मुकाबले में फ्लॉप साबित रहे और ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट 28 रनों पर गवां दिया। यहां से डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के बीच तीसरे विकेट के लिए 132 रनों की अहम साझेदारी हुई। इस बीच स्टीव स्मिथ 71 पदों की अच्छी पारी खेल पवेलियन लौटे।
वॉर्नर ने लाबूशेन के साथ भी की अच्छी साझेदारी
स्मिथ के आउट होने के बाद फिर लाबूशेन ने डेविड वार्नर का साथ दिया और दोनों ने 84 रन इस दौरान जोड़े। टीम अच्छी स्थिति में दिख रही थी। लेकिन एक समय पर अच्छी शुरुआत होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट के नुकसान पर 290 रनों पर खेल रही थी।
मैक्सवेल का तूफान भी आया
यहां से शुरू हुआ मैक्सवेल का शो। जी हां, ग्लेन मैक्सवेल ने मात्र 44 गेंद में 106 रनों की पारी खेल डाली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके लगाए और 8 छक्के उनके बल्ले से निकले। मैक्सवेल की आंधी के आगे नीदरलैंड का कोई भी गेंदबाज नहीं टिक पाया। मैक्सवेल की रिकॉर्ड तोड़ पारी के अलावा वॉर्नर 104 रन बनाकर आउट हुए। वहीं लाबूशेन ने 62 रनों की पारी खेली। नीदरलैंड की तरफ से वैन बीक को सबसे ज्यादा चार विकेट मिले।
28 रनों पर पहला विकेट गंवाने के बाद मात्र 90 दोनों पर सिमटी नीदरलैंड की पारी
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए और 28 रनों पर पहला विकेट गंवाने के बाद वे दबाव में आ गए दबाव में फिर वे अपने विकेट खोते गए आलम यह रहा कि, 100 रनों का आंकड़ा भी टीम नहीं पार कर पाई और मात्र 90 के स्कोर पर टीम ऑल आउट हो गई।
विक्रमजीत रहे सर्वोच्च स्कोरर, जांपा को 4 विकेट मिले
उसकी ओर से विक्रमजीत सिंह ने सबसे ज्यादा रन बनाए, जिन्होंने 25 रनों की पारी खेली। इसके अतिरिक्त और कोई भी बल्लेबाज 20 रनों से ऊपर का स्कोर नहीं कर सका। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जांपा फिर से चार विकेट चटकाए। उनके अलावा मिचेल मार्श को दो विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया 399-8 (50 ओवर)
बल्लेबाजी: मैक्सवेल 106(44), वार्नर 104(93)
बॉलिंग: वैन बीक 4/74, बास डी लीडे 2/115
नीदरलैंड 90-10 (21 ओवर)
बल्लेबाजी: विक्रमजीत सिंह 25(25) ) तेजा निदामानुरु 14(18)
गेंदबाजी: एडम ज़म्पा 4/8, मिशेल मार्श 2/19
परिणाम: ऑस्ट्रेलिया 309 रनों से यह मैच जीता
अंतिम शब्द
आपको AUS vs NED Highlights कैसा लगा, आप हमें जरूर बताएं।
Write a Comment