Ads Area

CWC 2023, ENG vs SL Highlights: इंग्लैंड का शर्मनाक प्रदर्शन जारी, अब श्रीलंका से 8 विकेट से मैच गंवाकर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ा इंग्लैंड

मुख्य बिंदु 

  • इंग्लैंड पिछले 5 वर्ल्ड कप मैचों में श्रीलंका को नहीं दे पाई है मात, लगातार खाई है पटखनी 
  • पथुम निसांका और समरविक्रमा ने 137 रनों की साझेदारी कर इंग्लैड को किया नेस्तनाबूत 
  • 1996 वर्ल्ड कप के यह पहला मौका है, जब इंग्लैंड लगातार तीन मुकाबले हारी 
  • श्रीलंका ने लगातार पांच वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को दी है मात

बृहस्पतिवार को वर्ल्ड कप का 25 वां मुकाबला खेला गया, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने श्रीलंका थी। इंग्लैंड के लिए यह वर्ल्ड कप आसान नहीं रहा है और यह इस मुकाबले में भी देखने को मिला, जब इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के सामने चारों खाने चित हो गई। 

वर्तमान वर्ल्ड चैंपियंस का यह हाल होगा, यह किसी ने नहीं सोचा था वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले हर एक क्रिकेट दिग्गज ने इंग्लैंड को टॉप 4 टीम में जरूर रखा था। लेकिन अब इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। कुछ ऐसा ही टीम के साथ 2015 के विश्व कप में हुआ था। उसके बाद टीम में कुछ बड़े बदलाव हुए थे। 

अब यहां पर भी कुछ ऐसे ही संभावनाएं जताई जा रही है। बहरहाल ENG vs SL Highlights की बात करें, तो श्रीलंका ने सबसे पहले इंग्लैंड को 156 रनों पर समेट दो विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। श्रीलंका ने यह मैच जीत कर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर जगह बना ली है और उसका अब रेट भी ठीक-ठाक पहुंच गया है।

ENG vs SL Highlights विस्तार से: 

ENG vs SL Highlights


अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया इंग्लैंड, स्टोक्स ही खेल सके 43 रनों की लंबी पारी

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने लिया। यह निर्णय सही भी साबित हो रहा था, जब जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान अच्छी पारी खेल रहे थे। लेकिन जब यहां से टीम का पहला विकेट 45 रनों पर गिरा, तो उसके बाद यह सिलसिला जा ही रहा। इसके बाद रूट रन आउट हो गए, बेयरस्टो को कासून रजिता ने पवेलियन लौटाया। 

जोस बटलर भी यहां फ्लॉप रहे, लिविंगस्टन का बल्ला भी आज खामोश रहा इसके अतिरिक्त मोईन अली भी बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। बेन स्टोक्स ही एक अकेले बल्लेबाज इस दौरान रहे, जिन्होंने 40 रनों से अधिक का स्कोर किया। बेन स्टोक्स के ये रन इतने इंपॉर्टेंट थे कि, इंग्लैंड 156 रनों तक पहुंच पाया, नहीं तो यह भी असंभव लग रहा था। डेविड विली 14 रन बनाकर अविजित लौटे। 

बेन स्टोक्स के अलावा जॉनी बेयरस्टो 23 रन बनाकर आउट हुए, वहीं डेविड मलान ने भी 28 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से इस वर्ल्ड कप में सबसे शानदार गेंदबाजी कर रहे दिलशाद मधुशंका को हालांकि कोई विकेट नहीं मिला लेकिन लाहिरू कुमारा को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले इसके अतिरिक्त लंबे समय बाद एक दिवसीय फॉर्मेट में वापसी कर रहे अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज को दो विकेट और कासुन रजिता को भी दो विकेट मिले।

दोनों कुशल के आउट होने के बाद निसंका और समरविक्रमा ने शतकीय साझेदारी कर टीम को दिलाई जीत 

श्रीलंका की टीम जब रनों का पीछा करने उतरी, तो टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने कुशल परेरा का विकेट मात्र 9 रन पर खो दिया। इसके बाद टीम के 23 रनों के स्कोर पर कुशल मेंडेस भी आउट हो गए लग रहा था कि,इंग्लैंड जरूर यहां से फाइट बैक करेगी। 

लेकिन पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने ऐसा कुछ भी नहीं होने दिया। दोनों ने आकर्षक शॉट खेले और कुछ हवाई फायर भी किए। दोनों ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान कभी भी इंग्लैंड को मैच में वापस आने का मौका नहीं दिया। पथुम निसांका का ने 83 गेंद में 7 चौके और दो छक्के की मदद से 77 बनाए। 

 इसके अलावा सदीरा समरविक्रमा 54 गेंद में 7 चौके और एक छक्का लगाकर 65 रन बनाए। पथुम निसांका ने आदिल रशीद को छक्का जड़ यह मुकाबला जिताया। इंग्लैंड को जो दो विकेट मिले, वे दोनों डेविड मिली को मिले।

संक्षिप्त स्कोर 

इंग्लैंड 156-10 (33.2 ओवर) 

बल्लेबाजी: स्टोक्स 43(73), बेयरस्टो 30(31) गेंदबाजी: लाहिरू कुमारा 3/35, मैथ्यूज 2/14 

श्रीलंका 160-2 (25.4 ओवर) 

बल्लेबाजी: पथुम निसांका 77(83), सदीरा समरविक्रमा 65(54) 

गेंदबाजी: डेविड विली 2/30, क्रिस वोक्स 0/30

परिणाम: श्रीलंका 8 विकेट से जीता 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad