मुख्य बिंदु:
- वर्ल्ड कप की हिस्ट्री में यह रही सातवीं एक विकेट से जीत, साउथ अफ्रीका दो बार इस जीत में शामिल
- पाकिस्तान 270 रनों से अधिक का स्कोर का बचाव करते हुए लगातार दूसरी बार हारा
- अभी तक साउथ अफ्रीका पाकिस्तान को नहीं दे पाया था विश्व कप में मात, यह रही उसकी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ऊपर पहली जीत
आपने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी कि, गरीबी में आटा गीला। यह कहावत पाकिस्तान के लिए सटीक बैठ रही है। वह पाकिस्तान टीम, जो अपने तेज गेंदबाजों की बदौलत इस वर्ल्ड कप में हुंकार भर के आया था। अब वह दबे पांव वर्ल्ड कप से बाहर होने की रेस में खड़ा है। जी हां, पाकिस्तान फिर से मुकाबला हार गया है और आज साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया है। चलिए PAK vs SA Highlights जानते हैं।
पाकिस्तान ने जिस तरीके से टूर्नामेंट की शुरुआत की थी, उससे लग नहीं रहा था कि, पाकिस्तान टूर्नामेंट में इस कदर भटक जाएगी। उसके बाद लगातार चार मुकाबला पाकिस्तान हार गया है। साउथ अफ्रीका के साथ जरूर यह नजदीकी मुकाबला हुआ लेकिन साउथ अफ्रीका ने यह मुकाबला मात्र एक विकेट से जीता।
इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, पाकिस्तान की किस्मत इन दिनों कितनी खराब चल रही है। बात करें मुकाबले SA vs PAK Highlights की, तो पाकिस्तान से मिले 271 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया।
PAK vs SA Highlights विस्तार से
बाबर आजम की अच्छी पारी, सऊद शकील ने भी खेली अर्धशतकीय पारी (पाकिस्तान अफ्रीका)
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता और जिस हिसाब से साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी कर मुकाबला जीत रही थी, उसी को ध्यान में रख बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन उनका यह निर्णय अच्छा साबित नहीं रहा। उसके दोनों ओपनर बल्लेबाज 38 पर पेवेलियन लौट गए थे। यहां से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी संभाली। दोनों अपनी टीम को 86 रनों के score तक ले गए। रिजवान आक्रामक पारी खेलते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन 31 रनों के निजी स्कोर पर वे आउट हो गए। इसके बाद इफ्तिखार अहमद भी 21 रन बनाकर खराब शॉट खेल कर पवेलियन लौटे।
बाबर आजम की किस्मत रही खराब
बाबर आजम ने इस बीच अपना पचासा पूरा किया लेकिन एक नजदीकी डीआरएस के चलते उनकी पारी समाप्त हुई। बाबर के आउट होने के बाद सऊद शकील और शादाब खान ने अच्छी पारियां खेली। साउथ अकील ने 52 गेंदों में 52 रन की अच्छी पारी खेली।
शादाब खान ने भी फिर से अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 43 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस मैच में वापसी कर रहे मोहम्मद नवाज ने भी 24 रन बनाकर बनाए। पाकिस्तान इस मुकाबले में 270 रनों पर ऑल आउट हो गया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज शमसी को सबसे ज्यादा चार विकेट मिले। इसके अतिरिक्त मार्को यांसन को दो विकेट मिले।
मार्करम के अलावा और कोई बल्लेबाज नहीं खेल सका बड़ी पारियां (पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का लाइव मैच)
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत ठीक-ठाक रही, जब उसके सलामी बल्लेबाजों ने 34 रनों की साझेदारी की। क्विंटन डी कॉक इस दौरान आक्रामक नजर आ रहे थे। लेकिन वह 24 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। कप्तान तेंबा बवूमा भी 28 रन के स्कोर को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए।
मध्यक्रम में एक मार्करम ही थे, जो बड़ी पारी खेलने में सफल रहे। मार्करम ने 91 रनो की अच्छी पारी खेली। हालांकि वे अपने शतक से चूक गए। लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका को एक अच्छे मुकाम तक पहुंच चुके थे।
21 रन जीत को और हाथ में थे 2 विकेट
हालांकि उनकी शानदार पारी के बावजूद एक समय तक 235 में 6 रन विकेट पर खेल रही साउथ अफ्रीका के 250 रनों पर 8 विकेट गिर गए थे और यहां से 21 दिनों की दरकार टीम को थी तथा उसके हाथ में दो विकेट शेष थे। अब यहां से हर एक गेंद नया इवेंट थी। आलम यह था कि भारत के करोड़ों दर्शक इस मैच को लाइव देख रही थी। क्रीज पर केशव महाराज और लूंगी एनगिडी थे। अब गेंदे ज्यादा थी और रन कम।
केशव महाराज ने चौका जड़कर दिलाई जीत
ऐसे में दोनों ने सिंगल रोटेट कर टीम को जीत के मुकाम तक पहुंचाया। हालांकि यहां पर हैरिस राउफ ने लूंगी एनगिडी को आउट कर दिया। लेकिन केशव महाराज इस बार संकटमोचक के रूप में साउथ अफ्रीका के लिए साबित हुए और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। इस तरह से साउथ अफ्रीका मात्र एक विकेट से यह मुकाबला जीती।
पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें, तो शाहीन अफरीदी, ने इस मुकाबले अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा हैरिस राउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और उसामा मीर को दो- दो विकेट मिले।
इस कारण से रह गई पाकिस्तान जीत से दूर
पाकिस्तान की किस्मत उनसे इतनी रूठी थी कि, जहां वे इस मुकाबले को जीत सकते थे, किस्मत ने उनका बिल्कुल भी साथ नहीं दिया। हैरिस राउफ की एक गेंद पर बल्लेबाज को पगबाधा होने पर नॉट आउट दिया गया। इस पर जब बाबर आजम ने रिव्यू लिया, तो यह अंपायर्स कॉल निकली ऐसे में बल्लेबाज नॉट आउट रह गया। अगर अंपायर बल्लेबाज को आउट दिए रहता, तो अंपायर कॉल होने पर बल्लेबाज आउट ही रहता और शायद पाकिस्तान यह मुकाबला जीत जाती।
बाबर आजम का मोहम्मद नवाज को ओवर देना गलत या सही
जब मैच 47वे ओवर में गया, उस ओवर में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मोहम्मद नवाज को ओवर थमा दिया, जबकि उनके पास उसामा मीर जैसे अच्छे स्पिनर को गेंद देने का मौका था। बहरहाल मोहम्मद नवाज की पहली गेंद पर सिंगल आया और दूसरी गेंद पर केशव महाराज ने चौका जड़ टीम को जीत दिला दी।
संक्षिप्त स्कोर
पकिस्तान 270-10 (46.4 ओवर)
बल्लेबाजी: सऊद शकील 52(52), बाबर आजम (c) 50(65)
गेंदबाजी: शम्सी 4/60, मार्को जानसन 3/43
साउथ अफ्रीका 271-9 (47.2 ओवर)
बल्लेबाजी: एडेन मार्कराम 91(93), डेविड मिलर 29(33)
गेंदबाजी: शाहीन अफरीदी 3/45, मोहम्मद वसीम जूनियर 2/50
परिणाम: दक्षिण अफ्रीका 1 विकेट से जीता
Write a Comment