Ads Area

CWC 2023, AUS vs NZ Highlights: फिर देखने को मिला रोमांचक मुकाबला, कंगारू टीम को स्टार्क ने हारते हारते बचाया, जिमी निशाम की रही शानदार कोशिश

मुख्य बिंदु 

  • न्यूज़ीलैंड का रहा यह सबसे बड़ा स्कोर जो हारे हुए मैच में आया
  • मिचेल स्टार्क का टूटा एक स्ट्रीक, उनके वर्ल्ड कप का पहला मैच, जब नही मिला कोई विकेट
  • मिचेल स्टार्क का यह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे खराब स्पेल 
  • इस मैच में लगी कुल 97 बाउंड्रीज, वर्ल्ड कप में यह है दूसरे नंबर पर 

आजकल जिस हिसाब से टी-20 क्रिकेट का रुतबा है, इससे एकदिवसीय फॉर्मेट बोरिंग हो गया है। परन्तु कल के बाद से जिस तरह से नजदीकी मुकाबले देखने को मिल रहे है, उससे ओडीआई क्रिकेट जिंदा बचता हुआ नज़र आ रहा है। जी हां, कल जहां पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी क्षणों तक मुकाबला गया, आज भी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी ओवर और आखिरी विकेट तक यह मुकाबला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला जीत गया। बात AUS vs NZ Highlights की, तो ऑस्ट्रेलिया से मिले 389 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 383 रन ही बना पाई।

AUS vs NZ Highlights विस्तार से: 

 
AUS vs NZ Highlights


ऑस्ट्रेलिया की बहुत अच्छी शुरुआत, बनाया विशाल स्कोर 

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और शुरुआत से ही यह निर्णय उल्टा साबित हुआ। क्योंकि जिस हिसाब से डेविड वार्नर और इस वर्ल्ड कप का आपका पहला मैच खेल रहे ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 175 जोड़े, उस हिसाब से यह निर्णय सही नहीं कहा जा सकता है। 

हैड ने 109 रन बनाए, वार्नर शतक से चूके

इस मुकाबले में डेविड वार्नर ने शानदार 81 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अपने कमबैक मैच में ट्रेविस हेड ने अच्छी वापसी करते हुए 109 रन बनाए। पिछ्ले मुकाबलों में बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेले मिचेल मार्श यहां रन नही बना पाएं।

ग्लेन मैक्सवेल की अच्छी पारी के बाद कमिंस का कैमियो

इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल 41 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस ने भी 38 रनों की उपयोगी पारी खेली। टीम के कप्तान पेट कमिंस ने आज बैट से जलवा बिखेरते हुए से 14 गेंद में 37 रनों की एक कैमियो पारी भी खेली, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया 388 रनों के लक्ष्य तक पहुंचा। न्यूज़ीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स को तीन-तीन विकेट मिले।

रचिन रविंद्र के बाद जिमी निशाम का जबरदस्त प्रयास

न्यूज़ीलैंड की टीम जब इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी ,तो टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही. पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े गए. हालांकि उसके बाद 72 रन पर उसके 2 विकेट गिर गए। यहां से रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल ने पारी को आगे बढ़ाया। 

रचिन रविंद्र का शतक, डेरिल मिचेल और निशाम का पचासा

रचिन रविंद्र ने अपनी फॉर्म को यहां पर जारी रखते हुए 116 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। इसके अतिरिक्त डेरिल मिचेल 54 रन बनाकर आउट हुए। एक समय न्यूजीलैंड की टीम 320 दोनों पर 7 विकेट खो बैठी थी।  

यहां लग रहा था कि, ऑस्ट्रेलिया यह मैच आसानी से जीत जाएगी। लेकिन जिम्मी निशाम कुछ और ही सोचकर मैदान पर उतरे थे जी हां, उन्होंने 56 रनों की अच्छी पारी खेली। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए और रन आउट हो गए।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जांपा को तीन विकेट मिले, तो हेजलवुड और पैट कमिंस को दो- दो विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर 

ऑस्ट्रेलिया 388-10 (49.2 ओवर) 

बल्लेबाजी: हेड 109(67), वार्नर 81(65) 

गेंदबाजी: ग्लेन फिलिप्स 3/37, बोल्ट 3/77 

न्यूजीलैंड 383-9 (50 ओवर) 

बल्लेबाजी: रचिन रवींद्र 116(89), जेम्स नीशम 58(39) गेंदबाजी: एडम ज़म्पा 3/74, पैट कमिंस(c) 2/66

परिणाम: ऑस्ट्रेलिया 5 रनों से जीता 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad