मुख्य बिंदु:
- विश्व कप इतिहास में बांग्लादेश 4 एसोसिएट टीम के खिलाफ हारी मैच, जो फूल मेंबर टीम के लिए सबसे ज्यादा हार
- इस विश्व कप में नीदरलैंड की यह रही दूसरी जीत, पहली जीत में साउथ अफ्रीका को किया था नेस्तनाबूत
- बांग्लादेश की यह 87 रनों की हार रही सबसे बड़ी हार, जो एसोसिएट टीम ने दी
लगभग दो दशक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही बांग्लादेश कभी भी विश्व कप में खुद को नहीं साबित कर पा आई। हालांकि 2015 में जरूर वह क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। लेकिन उसके अलावा कभी भी बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और 2023 में तो यह सबसे बदतर प्रदर्शन बांग्लादेश का रहा है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं, बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले की, जिसमें बांग्लादेश टीम का जीतना लगभग सुनिश्चित लग रहा था। लेकिन नीदरलैंड जैसी टीम के सामने भी बांग्लादेश की टीम ने घुटने टेक दिए और 150 रनों से पहले सिमट कर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। बात करें BAN vs NED Highlights की, तो नीदरलैंड से मिले 229 दिनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की पारी 142 रनों पर समाप्त हो गई।
BAN vs NED Highlights विस्तार से
107 रनों पर आधी टीम गंवाने के बाद नीदरलैंड के टीम ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
इस मुकाबले में नीदरलैंड के कप्तान ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन यह निर्णय उल्टा साबित होगा यह उन्होंने नहीं सोचा होगा। जिस तरह से टीम की शुरुआत हुई, उससे लग रहा था कि आज यह बांग्लादेश का दिन है। 3 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद नीदरलैंड की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 105 रनों पर खेल रही थी।
कप्तान एडवर्ड्स की कप्तानी पारी, अन्य बल्लेबाजों ने भी दिया सहयोग
यहां से कप्तान एडवर्ड्स ने अन्य बल्लेबाजों के सहारे टीम को एक सामाजिक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। कप्तान एडवर्ड्स और सायब्रेंट के बीच छठे विकेट के लिए 78 रनों की जो साझेदारी हुई, वही साझेदारी टीम के लिए वरदान साबित हुई। जी हां, दोनों अपनी टीम को 185 के स्कोर तक ले गए, जहां से लड़ते झगड़ते टीम 229 तक पहुंची, जो एक अच्छा स्कोर लग रहा था। एडवर्ड्स ने कप्तानी पारी खेलकर 68 रन बनाए।बांग्लादेश की गेंदबाजी में तस्कीन अहमद, सोरीफुल इस्लाम और मेहंदी हसन को दो-दो विकेट नसीब हुए।
बांग्लादेश की भी रही खराब शुरुआत, मात्र 70 रनों पर गवाएं 6 विकेट
इसके बाद नीदरलैंड ने जिस तरह का लक्ष्य बांग्लादेश को दिया था, उस हिसाब से लग रहा था कि, बांग्लादेश यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेगी। लेकिन उन्हें कहां पता था कि, वह इस लक्ष्य को चेज करने लायक भी नहीं बचेंगे।
लिटन दास, शाकिब अल हसन का बल्ला रहा खामोश
जी हां, इस रन चेज में नीदरलैंड के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। टीम 70 रनों पर अपनी 6 विकेट गंवा बैठी थी। उसके ना तो सलामी बल्लेबाज लिटन दास का बल्ला चला और ना ही सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम रन बनाने में कामयाब रहे। इस तरह से लगातार विकेट खोकर बांग्लादेश की पारी 142 रनों पर सिमट गई।
मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा रन बनाए
बांग्लादेश के लिए सर्वोच्च स्कोर मेहंदी हसन मिराज थे, जिन्होंने 35 रनों की पारी खेली। इसके अलावा महमुदुल्लाह 20 रन बनाकर आउट हुए। नीदरलैंड के गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 23 रन लेकर चार विकेट चटकाए। इसके अलावा बास डी लीडे को दो विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर
नीदरलैंड्स 229-10 (50 ओवर)
बल्लेबाजी: एडवर्ड्स(c)(wk) 68(89), बर्रेसी 41(41)
बॉलिंग: मुस्तफिजुर 2/36, तस्कीन अहमद 2/43
बांग्लादेश 142-10 (42.2 ओवर)
बल्लेबाजी: मेहदी हसन मिराज़ 35(40), महमूदुल्लाह 20(41)
बॉलिंग: पॉल वैन मीकेरेन 4/23, बास डी लीडे 2/25
Write a Comment