मुख्य बिंदु:
- लगातार मुकाबले हारने के बाद अब 2 साल बाद होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खेलने पर संशय
- डिफेंडिंग चैंपियन होने पर लगातार चार हार के साथ इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी
- आखिरी 3 मुकाबलों में इंग्लैंड 200 का आंकड़ा नहीं कर सका है पार
- रोहित शर्मा को कप्तानी पारी के लिए दिया गया प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड
- यह इंग्लैंड के लिए पहला विश्व कप, जब वे लगातार चार मुकाबले हारे
लक्ष्य सिर्फ 229 का और सामने अगर बल्लेबाजी वाली टीम इंग्लैंड है, तब तो गेंदबाजी वाली टीम वैसे ही हार मान लेती है। लेकिन भारतीय टीम के साथ ऐसा नहीं है। भारतीय टीम ऐसी टीम है, को अगर कभी 200 रनों तक भी नहीं पहुंच सकेगी और जल्दी ही सिमट जाएगी, तब भी उसके गेंदबाज टीम को मैच में वापस जरूर लायेंगे।
जी हां, आज भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब भारत ने इस वर्ल्ड कप में पहली बार पहले बैटिंग की और सिर्फ 229 रन ही बना पाई। लग रहा था कि, भारत आज इस विश्व कप पहला मैच हार जाएगी। लेकिन मोहम्मद शमी,, जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक न चल सकी और इस IND vs ENG Highlights में इतना कम लक्ष्य होने के बावजूद 100 रनों से इंग्लैड की टीम हार गई।
IND vs ENG Highlights विस्तार से
रोहित की कप्तानी पारी, सूर्या और केएल राहुल ने खेली उपयोगी पारियां
इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले टॉस जीत भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण दिया। उनका यह निर्णय सही भी साबित हुआ, जब पावर प्ले के अंदर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे। भारत ने 40 रनों पर तीन विकेट गवां दिए थे।
केएल राहुल और रोहित के बीच अच्छी साझेदारी
यहां से केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई।इस बीच केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हो गए। जहां एक और बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे, वही रोहित शर्मा ने दिखाया कि, क्यों उन्हें वनडे क्रिकेट का सरताज कहा जाता है और आज 87 रनों की पारी उनकी एक ऐसी पारी थी, जो एक तो भारत की जीत में काम आई।
सूर्या ने भी खेली अहम पारी
इसके अलावा यह उनके कप्तान के तौर पर 100 वां अंतराष्ट्रीय मैच था, तो इस वजह से भी यह यादगार पारी उनके लिए रहेगी। हालांकि इसके बाद सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही 49 रनोंकी अच्छी पारी खेल सके और आखिरी क्षणों में जसप्रीत बुमराह ने भी 16 उपयोगी रन बनाकर भारत को 229 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली को तीन विकेट मिले, तो क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को दो-दो विकेट मिले।
फिर अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया इंग्लैंड
इंग्लैंड ने जब इसके बाद लक्ष्य के पीछा करने की शुरुआत की, तो वाले सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। 30 रनों पर इंग्लैंड बिना कोई विकेट गवाएं खेल रहा था। लेकिन यहां से जब डेविड मलान आउट हुए, तो फिर यहां से इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की आग उगलती गेंदबाजी
इस दौरान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी इंग्लैंड के बल्लेबाजों से कठिन से कठिन सवाल पूछ रहे थे और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास इसका कोई जवाब नहीं था। चाहे वह जो रूट हों, चाहे जॉनी बेयरस्टो हो, चाहे स्टोक्स हों या फिर चाहे बटलर हो, कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।
लियाम लिविंगस्टन ही बना पाए 25 से अधिक रन
लियाम लिविंगस्टन ही एक एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने 25 से ज्यादा के आंकड़े को छुआ। 27 रन बनाकर वह भारत इंग्लैंड के लिए टॉप स्कोरर रहे। और गेंदबाजी में कमाल दिखाने वाले डेविड मिली 16 रन बनाकर अविजित रहे। मोहम्मद शमी भारत की ओर से मोहम्मद शमी को चार विकेट मिले, तो बुमराह को तीन विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर
भारत 229-9 (50 ओवर)
बल्लेबाजी: रोहित (c) 87(101), सूर्यकुमार यादव 49(47)
गेंदबाजी: विली 3/45, आदिल रशीद 2/35
इंग्लैंड 129-10 (34.5 ओवर)
बल्लेबाजी: लियाम लिविंगस्टोन 27 (46), डेविड विली 16(17)
गेंदबाजी: मोहम्मद शमी 4/22 जसप्रीत बुमराह 3/32
परिणाम: भारत 100 रन से जीता
Write a Comment