मुख्य बिंदु
- यह पहला अवसर, जब अफगानिस्तान वर्ल्ड कप इतिहास में लगातार दो मुकाबला जीता
- श्रीलंका के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, 43 वर्ल्ड कप मैच हारकर टॉप में मौजूद
- श्रीलंका का अब टॉप 4 में पहुंचना लगभग असंभव
अफगानिस्तान, एक ऐसी टीम, जो पिछले वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला जीतने में असफल रही थी, उस लिहाज से देखा जाए, तो यह उनके लिए बेस्ट वर्ल्ड कप साबित हो रहा है। पहले इंग्लैड जैसी मजबूत टीम को पटखनी दी, फिर पाकिस्तान को हराया और अब श्रीलंका को भी अफगानिस्तान से हार झेलनी पड़ी है। जी हा, कल श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से शिकस्त देते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। चलिए SL vs AFG Highlights जानते हैं।
अब जहां श्रीलंका को लगभग बाहर का रास्ता उसने दिखाया है, बल्कि अपनी टॉप चार में पहुंचने की उम्मीदों को भी बरकाराकर रखा है। इस मैच में श्रीलंका से मिले 242 रनों के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान ने 45.2 ओवर में इतने ही रन बनाकर मैच जीत लिया।
SL vs AFG Highlights विस्तार से
श्रीलंका के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद नहीं खेल पाए बड़ी पारी (श्रीलंका-अफगानिस्तान आज का मैच)
इस मैच में श्रीलंका टॉस हारा और उसे पहले बल्लेबाजी करने का न्योता भेजा गया। टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और लंबे समय बाद वापसी कर रहे दिमुथ करुणारत्ने जल्द ही पवेलियन लौट गए। यहां से पाथुम निसांका और कुशल मेंडिस ने तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े।
एक भी बल्लेबाज नहीं जड़ सका पचासा
निसांका यहां पर अच्छी पारी खेल रहे थे। लेकिन 46 रन बनाकर आउट हो गए। वही कुशल मेंडिस भी क्रीज पर जम चुके थे। लेकिन वे 39 रनों की पारी ही खेल सके। इसके अलावा अच्छे फॉर्म में चल रहे सदर समरविक्रमा भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। टीम जहां एक समय पर 300 रनों के स्कोर की ओर दिख रही थी। लगातार विकेट खोने के चलते यहां से 250 का आंकड़ा भी मुश्किल लग रहा था।
वह तो भला हो एंजेलो मैथ्यूज और महीश तीक्षणा का, जिन्होंने आंठवे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 45 रन जोड़े। एंजेलो मैथ्यूज हालांकि 23 रन ही बना पाए। लेकिन महीश तीक्षणा ने 29 रनों की एक शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत श्रीलंका 241 रनों तक पहुंचने में कामयाब रहा। अफगानिस्तान की तरफ से फजलहक फारूकी को चार विकेट मिले।
श्रीलंका को पहले ओवर में मिला विकेट, फिर अफगानिस्तान ने नहीं दिया कोई मौका (श्रीलंका वर्सेस अफगानिस्तान ओडी 2023)
242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी से अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में गुरबाज शून्य रन बनाकर आउट हो गए। यहां से रहमत शाह और इब्राहिम जागरण के बीच 73 रनों की अच्छी साझेदारी हुई। रहमत शाह ने 62 रनों की अच्छी पारी खेली।
टीम ने हालांकि 131 रनों पर अपने तीन विकेट जरूर गवां दिए थे। लेकिन यहां से कप्तान शाहिदी और उमरजई ने अविजित 111 रन जोड़े और टीम को यह मुकाबला जितवाया। कप्तान शहीदी ने जहां 58 रन बनाए, वही उमरजई ने 73 रनों की तेज पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से दिलशान मधुशंका को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीलंका 241-10 (49.3 ओवर)
बल्लेबाजी: पथुम निसांका 46(60), कुसल मेंडिस (wk) 39(50)
गेंदबाजी: फजलहक फारूकी 4/34, मुजीब 2/38
अफगानिस्तान 242-3 (45.2 ओवर)
बल्लेबाजी: अजमतुल्लाह उमरजई 73(63), रहमत शाह 62(74)
गेंदबाजी: दिलशान मदुशंका 2/48, कसुन राजिथा 1/48
अफगानिस्तान 7 विकेट से जीता
Write a Comment