Ads Area

CWC 2023, PAK vs BAN Highlights: लगातार 4 मुकाबले में हार के बाद Pakistan को मिली जीत, Bangladesh को 7 विकेट से हराया

मुख्य बिंदु

  • अब्दुल्ला सफीक ने बनाया इस वर्ल्ड कप का अपना चौथा पचासा, अब जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ एक फिफ्टी दूर
  • मेहंदी हसन मिराज ने आज पूरे किए अपने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय कैरियर में 100 विकेट
  • लंबे समय के बाद वापसी कर रहे फखर जवान को 81 रनों की शानदार पारी के लिए चुना गया मैन ऑफ द मैच

लगातार चार मुकाबले से हार झेल रही पाकिस्तान को आखिरकार एक महत्वपूर्ण जीत मिल गई है। जी हां, भारत,ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका से लगातार मुकाबले हारकर पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले खेलने उतरी और इस मुकाबले में जिस कारण से पाकिस्तान की टीम को हाई रेट किया जा रहा था, वही ताकत आज पाकिस्तान के काम आई। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की गेंदबाजी की, जिन्होंने PAK vs BAN Highlights में बांग्लादेश को मात्र 204 रनों पर समेट दिया इसके बाद फखर ज़मान की शानदार पारी की बदौलत मात्र 32.3 ओवर में पाकिस्तान ने 205 रन बनाकर जीत लिया।

PAK vs BAN Highlights विस्तार से 

PAK vs BAN Highlights


बांग्लादेश की फिर से खराब बल्लेबाजी,एक ही लगा अर्धशतक 

इस मुकाबले में बांग्लादेश में टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया शाकिब का यह निर्णय बहुत ही उल्टा साबित हुआ, टीम ने 0 पर ही अपना पहला विकेट गवा दिया और यहां से 23 पर तीन विकेट बांग्लादेश गवां बैठी थी। 

इसके बाद लिटन दास और महमुदुल्लाह अपनी टीम को 123 रन तक ले गए। महमुदुल्लाह ने यहां पर अच्छा अर्धशतक जड़ा। हालांकि लिटन दास अपना पचासा नहीं बना सके। इसके बाद फिर से विकेटों की झड़ी लग गई।

फिर साकिब अल हसन के 43 रन और मेहदी हसन मिराज की उपयोगी पारी की बदौलत बांग्लादेश 204 रनों के स्कोर तक पहुंचा। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर को तीन-तीन विकेट मिले। वही हैरिस राउफ को दो विकेट मिले।

पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाजी ने दिखाया कमाल, फखर ज़मान की शानदार वापसी

पाकिस्तान की टीम इसके बाद पीछा करने उतरी, तो इस बार सलामी बल्लेबाजी की जोड़ी के तौर पर अब्दुल्ला सफीक और फखर जमान उतरे। दोनों ने बांग्लादेशी गेंदबाज की बखिया उधेड़ दी। 20 ओवर में ही दोनों 120 रनों से अधिक रन जोड़ चुके थे। 

टीम का पहला विकेट 128 रनों पर गिरा, जब अब्दुल्ला शफीक 68 रनों की एक अच्छी पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद 160 के स्कोर पर बाबर आजम आउट हुए। वही फखर जमान भी 81 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। यहां से मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 26 रन बनाकर और इफ्तिखार अहमद (17*) के साथ अच्छी पार्टनरशिप कर पाकिस्तान को यह मुकाबला जितवाया। बांग्लादेश की टीम को जो तीन विकेट मिले, तीनों विकेट मेहंदी हसन मिराज को हासिल हुए।

संक्षिप्त स्कोर 

बांग्लादेश 204-10 (45.1 ओवर) 

बल्लेबाजी: महमूदुल्लाह 56(70), लिटन दास 45(64) 

बॉलिंग: शाहीन अफरीदी 3/23, मोहम्मद वसीम जूनियर 3/31 

पाकिस्तान 205-3 (32.3 ओवर) 

बल्लेबाजी: फखर ज़मान 81(74), अब्दुल्ला शफीक 68(69) 

बॉलिंग: मेहदी हसन मिराज 3/60 नजमुल हुसैन शान्तो 0/5 

परिणाम: पाकिस्तान 7 विकेट से जीता 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad