मुख्य बिंदु
- पहली दफा विश्व कप इतिहास में दक्षिण अफ्रीका का न्यूज़ीलैंड को हराने में हुई सफल
- आज साउथ अफ्रीका की न्यूज़ीलैंड को 190 रनों के लंबे अंतर से पहली बार हराया
- इस साल वनडे मैच में पहले बैटिंग करते हुए 11 मैचों में 10 मैच जीता है साउथ अफ्रीका
- 16 विकेट अब तक चटका चुके हैं यान्सन, इतिहास रचने से सिर्फ दो विकेट दूर
2015 की विश्व कप में जब न्यूज़ीलैंड की टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी, उसके बाद से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट हो, वहां पर न्यूज़ीलैंड की टीम हमेशा जलवा भी खेलते हुए नजर आती थी। चाहे वह 2015 के बाद 2019 का विश्व कप फाइनल हो, 2021 का T20 विश्व कप हो या टेस्ट चैंपियनशिप हो, सभी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए अच्छा performace किया था और इस बार भारत में हो रहे वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन जब उसे भारत से हार मिली, तो उसके बाद अब टीम उबर नहीं सकी है और लगातार तीन मुकाबले न्यूजीलैंड की टीम हार चुकी है। चलिए SA vs NZ Highlights जानते हैं।
SA vs NZ Highlights विस्तार से
कल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच एक अहम मुकाबला खेला गया, जिसमें न्यूज़ीलैंड को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। अब न्यूजीलैंड की हार से न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका तो लगेगा ही, साथ ही अब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के भी नॉकआउट स्टेजेज में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई है। जी हां, अगर न्यूज़ीलैंड अब अपने बचे हुए सभी मुकाबले हार जाता है, तब पाकिस्तान या अफगानिस्तान में से कोई एक टीम नॉकआउट स्टेज में पहुंचेगी। बात करें SA vs NZ Highlights मुकाबले की, तो साउथ अफ्रीका ने पहले 357 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड को मात्र 167 रनों पर ऑल आउट कर 190 रनों से यह मुकाबला जीत लिया।
डिकॉक और वान डेर डुसेन की शतकीय पारियों के अलावा मिलर का पचासा
इस अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। साउथ अफ्रीका का पहला विकेट उन्होंने 38 रनों पर झटक लिया था। लेकिन यहां से जो डी कॉक और वान डेर डुसेन के बीच साझेदारी हुई, उसने न्यूज़ीलैंड की टीम को पूरी तरह झकझोर कर दिया।
डी कॉक और डुसेन के बीच 200 रनों की साझेदारी
दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी कर डाली। अपनी शानदार फार्म को जारी रखते हुए डी कॉक (114) ने इस वर्ल्ड कप का चौथा शतक जड़ा। यहां पर डी कॉक जरूर आउट हो गए। लेकिन फिर वान डेर डुसेन और डेविड मिलर के बीच तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े।
डी कॉक के साथ डूसेन ने भी जड़ा शतक
वान डेर डुसेन ने भी इस मुकाबले में शतक जड़ा और 118 गेंद में 133 रन बनाए जिसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। इसके अलावा डेविड मिलर ने 30 गेंदों में 4 छक्कों के साथ 53 रनों की पारी खेली। इसकी बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम 357 रनों की स्कोर तक पहुंची। गेंदबाजी की बात करें, तो इस विश्व का पहला मैच खेल रहे टिम साउदी ने 10 ओवर में 77 देकर 2 विकेट चटकाए।
ताश के पत्तों की तरह न्यूज़ीलैंड की पारी, दसवें विकेट के लिए हुई सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी
358 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को पहला झटका 8 रनों पर लगा, जब डेवोन कॉनवे सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद रचिन रविंद्र और विल यंग के बीच अच्छी साझेदारी पानी रही थी। दोनों अपनी टीम के लिए 37 रन जोड़ चुके थे।
दूसरा विकेट गिरने के बाद संभल नहीं पाई पारी
जब यहां पर रचिन रविंद्र का विकेट गिरा, तो उसके बाद से यह पारी संभल नहीं पाई इसके बाद जो भी बल्लेबाज आता, बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो जाता। टीम 133 रनों की स्कोर पर 9 विकेट को बैठी थी। यहां से लंबे समय से एक छोर संभाले खेल रहे ग्लेन फ्लिप्स और मैट हेनरी के बीच 34 रनों की साझेदारी हुई। यह इस पारी के दौरान सबसे बड़ी साझेदारी हुई। इससे अंदाजा लगाना बड़ा आसान है कि, किस तरह से न्यूज़ीलैंड की पारी चली।
ग्लेन फ्लिप्स अर्धशतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज
ग्लेन फ्लिप्स 60 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। उनके अलावा विल यंग 30 रन बनाकर दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। गेंदबाजी की बात करें, तो केशव महाराज को चार विकेट मिले। वही मार्को यान्सन ने 3 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
साउथ अफ्रीका 357-4 (50 ओवर)
बैटिंग: वान डेर डुसेन 133(118), डी कॉक(wk) 114(116)
बॉलिंग: साउथी 2/77, बोल्ट 1/49
न्यूजीलैंड 167-10 (35.3 ओवर)
बैटिंग: ग्लेन फिलिप्स 60(50), विल यंग 33(37)
गेंदबाजी: केशव महाराज 4/46, मार्को जानसन 3/31
परिणाम: दक्षिण अफ्रीका 190 रनों से जीता
Write a Comment