Ads Area

CWC 2023, IND vs SL Highlights: श्रीलंका को चारों खाने चित कर भारत ने सेमीफाइनल का टिकट किया बुक, 302 रनों के विशाल अंतराल से जीता भारत

मुख्य बिंदु 

  • भारत बनी पहली टीम, जिसने 2023 के विश्व कप सेमीफाइनल का टिकट कटाया
  • फुल मेंबर टीम के तौर पर सबसे कम रनों पर ऑल आउट होने वाली टीम बनी श्रीलंका
  • मोहम्मद शमी ने पंजा झटकने के साथ वर्ल्ड कप में स्टार्क के 3 पंजों की बराबरी की 
  • शमी वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज गेंदबाज भी बने

 

जिस तरह से भारतीय गेंदबाज कहर ढा रहे हैं, उससे तो यही प्रतीत होता है कि, न तो भारतीय टीम के जैसी कोई और टीम है, न ही और भारतीय गेंदबाजों से बेहतर कोई टीम के गेंदबाज नहीं। टीम चाहे सामने वाली कोई भी हो, भारतीय गेंदबाज अगर लय में हो, तो सामने वाली टीम भारतीय गेंदबाजों की चंगुल में फंस जाती है। 

IND vs SL Highlights


यही भारतीय टीम के पिछले मुकाबले में देखने को मिला, जहां पर वर्ल्ड की सबसे बेहतरीन टीम इंग्लैंड 129 रनों पर ऑल आउट हो गई। शायद इसका असर आज श्रीलंका पर भी पड़ा। वही श्रीलंका, जो एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भी कुछ इसी स्थिति से गुजरी थी। फर्क था तो बस कि उस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की थी, तो यहां पर वह दूसरी पारी में बैटिंग कर रही थी। बात करें IND vs SL Highlights की तो भारत से मिले 362 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की श्रीलंका की पूरी टीम मात्र 55 किलो पर सिमट गई।

IND vs SL Highlights विस्तार से 

इंग्लैंड के बल्लेबाजों के बाद श्रीलंका के बल्लेबाज भी भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस

पिछले मुकाबले में यही हाल भारत ने इंग्लैड जैसी मजबूत टीम का भी किया था। वह मुकाबला शायद श्रीलंका ने भी देखा होगा। उसी दिन से उनके मन में समाया डर आज उन्हें 302 रनों की बड़ी हार दे गया। बहरहाल श्रीलंका इससे भयभीत नही होगी क्योंकि उनको लग रहा होगा कि, यह अगर इंग्लैंड जैसी टीम के साथ हो सकता है तो फिर हमारे साथ तो होना ही था। 

रोहित के जल्दी पवेलियन लौटने बाद विराट कोहली और गिल की अच्छी पारियां 

इस मुकाबले में श्रीलंका की कप्तान ने टॉस जीता और बिना कोई देर किए भारत को बल्लेबाजी का आवेदन दिया और इसे दिलशान मदुशंका ने सही भी साबित किया, जब रोहित शर्मा को उन्होंने दूसरी ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद से फिर विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी आगे बढ़ाई।

कोहली और गिल को मिले जीवनदान

इस दौरान शुरुआत में ही दोनों को जीवनदान भी मिले, फिर उसके बाद दोनों ने किसी भी प्रकार का मौका श्रीलंका को मैच में वापस नहीं आने को दिया। दोनों बल्लेबाजों ने 189 रनों की साझेदारी की। लग रहा था कि, दोनों बल्लेबाज शतक बनाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और विराट कोहली 88 रन पर आउट हो गए, तो शुभमन गिल 92 रन बनाकर आउट हो गए। 

अय्यर भी चमके, जडेजा के उपयोगी रन

यहां से श्रेयस अय्यर ने बागडोर संभाली तथा पहले केएल राहुल और फिर जडेजा के साथ मिलकर भारतीय टीम को एक अच्छी स्कोर तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया। अय्यर ने मात्र 56 गेंद में 82 रनों की पारी खेली। अंतिम क्षणों में जडेजा ने भी 35 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से दिलशान मदुशंका को पांच विकेट मिले, जो उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन रहा।

पहली गेंद से ही छाए भारतीय गेंदबाज श्रीलंका के पास नहीं था कोई जवाब 

श्रीलंका के बल्लेबाज जिस प्रकार की फॉर्म में थे, लग रहा था कि, यह अच्छा मैच होगा। लेकिन पहले ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने निसंका को पवेलियन भेज दिया और यहां से फिर भारत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक विकेट वे श्रीलंका की चटकाते गए। 

बहुत देर में आई पहली बाउंड्री 

श्रीलंका की हालत इतनी खराब थी कि, उसकी पहले बाउंड्री महीष तीक्ष्णा के बल्ले से आई और एक समय तो लग रहा था कि, वर्ल्ड कप के सबसे लोएस्ट स्कोर, जो 35 रनों का है, वह भी श्रीलंका पार नहीं कर पाएगी। लेकिन श्रीलंका ने इससे पार पा लिया। इस मुकाबले में पूरी तरीके से भारतीय गेंदबाज छाए रहे। 

शमी ने फिर किया कमाल, सिराज की फॉर्म में वापसी

शुरुआती झटके जसप्रीत बुमराह ने दिए, तो उसके बाद सिराज ने भी अपनी अहमियत साबित की और फिर मोहम्मद शमी, जिनको अब वर्ल्ड कप स्पेशलिस्ट कहा जा रहा है, ने पंजा खोला और यह उनका इस विश्व कप तीसरा ही मुकाबला है और वह दो पंजे अब तक खोल चुके हैं। शमी को पांच विकेट मिले। वही सिराज तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे।श्रीलंका की तरफ से कसुन राजिथा 14 रनों के साथ श्रीलंका के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे।

संक्षिप्त स्कोर 

भारत 357-8 (50 ओवर)

बल्लेबाजी: शुभमन गिल 92(92), कोहली 88(94) 

गेंदबाजी: दिलशान मदुशंका 5/80, चमीरा 1/71 

श्रीलंका 55-10 (19.4 ओवर) 

बल्लेबाजी: कसुन राजिथा 14(17), एंजेलो मैथ्यूज 12(25) 

गेंदबाजी: मोहम्मद शमी 5/18, मोहम्मद सिराज 3/16

परिणाम: भारत 302 रन से जीता 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad