मुख्य बिंदु:
- यह इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की रही लगातार पांचवी हार, जो है शर्मनाक
- बांग्लादेश के इंग्लैंड बनी दूसरी टीम, जो हुई वर्ल्ड कप 2023 से बाहर
- बेन स्टोक्स ने फार्म में की, वापसी बनाए 64 रन
क्रिकेट के मुकाबले तो हर देश में खेले जाते हैं। लेकिन जिन दो मुकाबलों लोगों को सबसे ज्यादा चाहत रहती है, या कहें कि, जो दो मुकाबले लोग देखना पसंद करते हैं। एक है भारत-पाक का मुकाबला और दूसरा इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला। जानते है AUS vs ENG Highlights।
AUS vs ENG Highlights विस्तार से:
जी हां, कल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया। पिछली बार दोनों टीमें एशेज सीरीज सीरीज में भिड़ी थी और जिस तरह का परफॉर्मेंस ऑस्ट्रेलिया ने वहां पर किया था। वही यहां पर उन्होंने जारी रखा और इंग्लैंड को न सिर्फ इस मुकाबले में हार थमाई, बल्कि अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को और पुख्ता किया।
इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला और यह पूरा वर्ल्ड कप भुलाने में थोड़ा समय लगेगा, क्योंकि जिस उम्मीद के साथ इंग्लैंड की टीम यहां आई थी, उस उम्मीद के परे ही टीम खेली। बात करें AUS vs ENG Highlights की, तो ऑस्ट्रेलिया से मिले 287 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड 253 रन पर ऑल आउट हो गई।
लाबुशेन का शानदार अर्धशतक, स्टीव स्मिथ और ग्रीन पचासे से चूके
इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर द्वारा टॉस जीता गया और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उनका यह निर्णय उनके गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को 38 रनों के अंदर पवेलियन भेज दिया।
लेकिन यहां से स्टीव स्मिथ और लाबुशेन के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई दोनों अपनी टीम को 113 रनों तक ले गए। यहां पर स्टीव स्मिथ अर्धशतक लगाने से चूक गए और 44 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद हालांकि टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 117 रन को चुका था। यहां से फिर कैमरन ग्रीन ने लाबुशेन का साथ दिया। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इसके बाद लाबुशेन एक अच्छी पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने 71 बनाए।
ग्रीन के बाद जांपा और स्टॉयनिस की उपयोगी पारियां
यहां पर कैमरन ग्रीन भी फिफ्टी लगाने से चूक गए। हालांकि स्टॉयनिस के 35 रन और एडम जांपा के 29 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 286 के एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। वहीं आदिल रशीद और मार्क वुड को दो-दो विकेट मिले।
इंग्लैंड की फिर से खराब बल्लेबाजी, डेविड मलान और बेन स्टोक्स ही खेल पाए अच्छी पारी
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड ने शून्य रन पर जॉनी बेयरस्टो का विकेट खो दिया और इसके बाद 19 रनों के स्कोर पर जो रूट भी पेवेलियन लौट गए।
स्टोक्स और मलान ने शुरुआती झटकों से उबारा
यहां से डेविड मलान और बेन स्टोक्स ने अच्छी साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन पारियां खेलते हुए क्रमशः 50 और 64 रन बनाए। इनके आउट होने के बाद मोईन अली और क्रिस वोक्स ही ऐसे बल्लेबाज थे, जो 30 से अधिक का स्कोर कर पाएं।
क्रिस वोक्स ने हार का अंतर किया कम
इस मुकाबले में जॉस बटलर का बल्ला फिर से नहीं चला और लिविंगस्टन भी खास कमाल नहीं कर सके। इंग्लैंड की टीम ने अपने 8 विकेट 216 रनों के स्कोर पर खो दिए थे। लेकिन यहां से क्रिस वोक्स ने एक अहम पारी खेल हार के अंतर को काम किया।
इस तरह इंग्लैंड की टीम 253 दोनों पर समेट गई। बात करें गेंदबाजी की, तो एडम जांपा फिर से सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट झटके। इसके अलावा पैट कमिंस,मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को दो-दो विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया 286-10 (49.3 ओवर)
बल्लेबाजी: लाबुशेन 71(83), ग्रीन 47(52)
गेंदबाजी: क्रिस वोक्स 4/54, आदिल रशीद 2/38
इंग्लैंड 253-10 (48.1 ओवर)
बल्लेबाजी: बेन स्टोक्स 64(90), डेविड मलान 50(64)
गेंदबाजी: एडम ज़म्पा 3/21, पैट कमिंस(c) 2/49
परिणाम: ऑस्ट्रेलिया 33 रनों से जीता
Write a Comment