मुख्य बिंदु
- फखर जमान ने खेली 126 रनों की अच्छी पारी, जिसमें 11 छक्के रहे शामिल
- न्यूज़ीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र का शतक, तो केन विलियमसन के भी अच्छे 95 रन
- बाबर और फखर ने की 194 रनों की बेहतरीन साझेदारी
- फखर जमान को इस मैच में चुना गया मैन ऑफ द मैच
पाकिस्तान की टीम, जो अफगानिस्तान से मुकाबला हार चुकी थी और लगातार वे मुकाबले हारे जा रहे थे, तो लग रहा था कि, पाकिस्तान का सफर इस वर्ल्ड कप में जल्दी समाप्त हो जाएगा। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से फिर जो पाकिस्तान की किस्मत में बदलाव आया, वह पाकिस्तान के लिए फायदेमंद साबित रहा। चलिए जानते PAK vs NZ Highlights हैं।
इसके बाद न्यूजीलैंड को अपने लगातार मुकाबला हारने थे, तो वह पहले साउथ अफ्रीका से हारी और अब खुद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया। अब पाकिस्तान अपनी उम्मीदों को फिर से बरकरार रख पाया है। वही न्यूज़ीलैंड, जो शुरुआती मुकाबले लगातार जीत रही थी, भारत से मिली हार के बाद अब वह लगातार मुकाबला हार रही है।
इस मुकाबले में जरूर 400 रनों से ऊपर का स्कोर खड़ा कर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी माना जा रहा था। लेकिन बारिश जहां पाकिस्तान के लिए वरदान साबित हुई, वहीं न्यूजीलैंड के लिए यह अभिशाप रही।
बात करें PAK vs NZ Highlights की, तो न्यूज़ीलैंड से मिले 402 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 25.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए थे, यहां से बारिश के दस्तक देने से डकवर्थ लुइस नियम का सहारा लिया गया, जिस वजह से 21 रनों से पाकिस्तान को विजयी घोषित कर दिया गया।
PAK vs NZ Highlights विस्तार से
रचिन रविंद्र ने जड़ा तीसरा शतक, कप्तान की भी धमाकेदार वापसी
चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता और टॉस जीता पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उधर न्यूज़ीलैंड की अच्छी शुरुआत रही। दोनों बल्लेबाजों ने 68 दिनों की अच्छी साझेदारी की। डेवोन कन्वे, जो अच्छे लय में दिखाई दे रहे थे, वह 35 रन पर यहां पर आउट हो गए।
केन और रविंद्र के बीच अच्छी साझेदारी
इसके बाद लंबे समय से चोट के कारण बाहर रहे केन विलियमसन उतरे और ऐसा उतरे कि, पाकिस्तान की गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरस गए।
जी हां, दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी कर डाली। केन विलियमसन हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र 5O रनों से अपने शतक से चूक गए। वहीं रचिन रविंद्र ने अपना शतक पूरा किया और 108 रन बनाकर vs भी आउट हो गए ।
निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी उपयोगी रन बनाए
दोनों के आउट होने के बाद डेरिल मिचेल (29), मार्क चैपमैन (39) के अतिरिक्त ग्लेन फ्लिप्स और मिचेल सेंटनर की उपयोगी पारियों की चलते न्यूज़ीलैंड एक विशाल स्कोर तक पहुंचा। न्यूज़ीलैंड की पारी 401 रनों पर समाप्त हुई। पाकिस्तान की तरफ से इस मुकाबले में मोहम्मद वसीम जूनियर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 60 रन लेकर तीन विकेट झटके।
अब्दुल्ला शफीक के जल्दी आउट होने के बाद दिखा द फखर जमान शो
402 रनों के विशालकाय स्कोर का पीछा करने उतरी, पाकिस्तान को बड़ा झटका तब लगा, जब इनफॉर्म बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक जल्द आउट हो गए। लेकिन यहां से फखर जमान ने पिछले मैच की फॉर्म को जारी रखा। वही बाबर आजम ने भी उनका अच्छा साथ दिया।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की एक न चली
फखर ज़मान जहां आक्रामक पारी खेल रहे थे। वही दूसरी छोर से बाबर आजम भी उनका अच्छा साथ दे रहे थे। फखर ज़मान ने इस मुकाबले में चौके कम और छक्के ज्यादा लगाए।
इसी के चलते पाकिस्तान की टीम जब 200 रनों पर खेल रही थी ,बारिश आ गई, जिसके बाद आगे का खेल ना हो सका। फिर डीएलएस का इस्तेमाल किया गया। इसके चलते पाकिस्तान 21 रनों से आगे था और 21 रनों से ही पाकिस्तान यह मुकाबला जीत गया।
फखर जमान जहां 81 गेंद में आठ चौके और 11 छक्कों के साथ 126 रन बनाकर नाबाद रहे। वही बाबर आजम भी 66 रन बनाकर अविजित लौटे और इस तरह से पाकिस्तान मुकाबला जीता।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड 401-6 (50 ओवर)
बल्लेबाजी: रचिन रवींद्र 108(94) विलियमसन (c) 95(79)
गेंदबाजी: मोहम्मद वसीम जूनियर 3/60, इफ्तिखार अहमद 1/55
पाक 200-1 (25.3 ओवर)
बल्लेबाजी: फखर जमान 126(81), बाबर आजम(c) 66(63)
गेंदबाजी: टिम साउदी 1/27, डेरिल मिशेल 0/1
परिणाम: पाकिस्तान डीएलएस के 21 रन से जीता
Write a Comment