Ads Area

CWC 2023, IND vs SA Highlights: विराट को मिला जन्मदिन शानदार तोहफा, जडेजा ने बल्ले से कमाल दिखा फिर गेंदबाजी से अफीक्री बल्लेबाजों को किया पस्त, 243 रनों से जीता भारत

मुख्य बिंदु 

  • अपने जन्मदिन पर विराट ने बनाया 49 वां शतक सचिन के 49 शतकों की की बराबरी
  • कोहली को चुना गया मैन ऑफ द मैच, लोग कह रहे जडेजा भी थे इसके हकदार 
  • साउथ अफ्रीका की 243 रनों की हार रही उनके लिए एकदिवसीय मैचों में सबसे बड़ी हार
  • युवराज सिंह के 31/5 के बाद जडेजा का 31/5 का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में भारतीय स्पिनर्स द्वारा बेस्ट प्रदर्शन

कुछ दिन पहले हमने कहा था कि, भारत की टीम अगर 229 रनों पर सिमट जाती है, तो वह 100 रनों के अंतर से जीतती है। अगर भारतीय टीम 350 का स्कोर खड़ा करती है, तो वह 300 के रनों के अंतर से मुकाबला जीतती है। सामने वाली टीम कोई भी हो, भारतीय गेंदबाज अगर लय में हो, तो सामने वाली टीम के बल्लेबाज घुटने टेक देते हैं। 

 कुछ ऐसा ही आज हुआ। इस मुकाबले का इंतजार लगभग सभी को था। क्योंकि आज मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच था। यह मुकाबला इसीलिए भी बहुत अहम था। क्योंकि साउथ अफ्रीका जिस तरीके से इस विश्व कप में खेल रही थी लग रहा था कि, सिर्फ वही टीम है, जो भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है। चलिए IND vs SA Highlights जानते हैं। 

IND vs SA Highlights विस्तार से 

IND vs SA Highlights


असफल रहे साउथ अफ्रीका के गेंदबाज और बल्लेबाज 

दक्षिण अफ्रीका ने इस विश्व कप में जब भी पहले बल्लेबाजी की, तो 300 से अधिक का स्कोर उन्होंने खड़ा किया। लेकिन भारतीय टीम के सामने जब साउथ अफ्रीका उतरी, तो ना तो गेंदबाजी में वे कुछ कमाल दिखा पाए, ना ही उसके बल्लेबाज आक्रामक शैली से बल्लेबाजी कर पाए। 

असल में वही बल्लेबाज को सफल मानना चाहिए, जो भारतीय परिस्थितियों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का सामना कर सके और स्पिनर के खिलाफ भी रन बना सके। ऐसा इसीलिए कह रहे है। क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम ने लगभग हर टीम के खिलाफ अच्छे खासे रन ठोके थे। लेकिन इस मुकाबले की बात करें, तो भारतीय टीम ने पहले 326 रनों का स्कोर खड़ा किया और फिर साउथ अफ्रीका को मात्र 83 रनों पर पवेलियन भेज 243 रनों से यह मुकाबला जीता।

सलामी बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत, कोहली ने अपने जन्मदिन पर जड़ा शतक

इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और यहां पर उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पिछले कुछ मुकाबले में जब रोहित शर्मा टॉस जीत रहे थे, तो वह गेंदबाजी करने का निर्णय ले रहे। थे लेकिन जब इंग्लैंड के खिलाफ और श्रीलंका के खिलाफ भारतीय गेंदबाओं ने सामने वाली बल्लेबाज़ी क्रम को ध्वस्त किया,उसी को देखते हुए रोहित शर्मा ने यहां पर शायद बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और खुद इस फैसले को सही भी साबित किया, जब गिल के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। हालांकि रोहित फिर से पचासा नहीं जड़ सके और 40 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद गिल भी पवेलियन लौट गए।

दूसरा विकेट भारत का 93 रनों पर गिरा था। यहां से श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के बीच अच्छी साझेदारी पनपी और दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के हर गेंदबाज केशव महाराज को छोड़कर, नहीं बख्शा और चौथे विकेट के लिए दोनों ने 134 रनों की साझेदारी की। श्रेयस अय्यर ने फिर से अच्छी पारी खेली और 77 बनाकर आउट हो गए। यहां पर केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव भी जल्दी आउट हो गए। लेकिन एक छोर से विराट कोहली खड़े हुए थे और फिर उनके साथ देने आए रविंद्र जडेजा।

विराट कोहली ने सचिन के रिकॉर्ड की की बराबरी जडेजा की भी आक्रामक पारी 

आज कोहली का जन्मदिन था, तो कोहली इस जन्मदिन को खास बनाना चाहते थे और उनको दक्षिण की गेंदबाजों ने मौका भी दिया। आज विराट कोहली ने ओडीआई करियर का 49वां शतक जड़ा, जिस कारण से उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की। 

हालांकि विराट कोहली आखिरी ओवरों में शतक की खातिर स्लो बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। लेकिन इसका किसी भी प्रकार का फर्क मैच पर नहीं पड़ा। विराट कोहली 101 रन बनाकर अविजित लौटे। इसके अतिरिक्त पिछले मैच में बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले जडेजा ने इस बार भी अच्छा योगदान दिया और 15 गेंद में 29 रन बनाकर हुए नाबाद लौटे। अफ्रीका की तरफ से जितने गेंदबाजों ने भी गेंदबाजी की, मार्करम को छोड़कर सभी को एक-एक विकेट मिला।

नहीं चले दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज, इस बार थी जडेजा की बारी

इसके बाद जब लक्ष्य का पीछा करते उतरी तो दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी इस मुकाबले में कहीं भी लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए नजर नहीं आए क्योंकि जिस तरह की गेंदबाजी भारतीय गेंदबाजों की, वे तो बस विकेट पर टिकने के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे अफ्रीका को पहला झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा। उन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा। इसके बाद शमी ने भी दो विकेट जल्द ले लिए। अब साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट 40 रनों पर गवा दिए थे।

जडेजा ने खोला पंजा, कुलदीप को मिले दो विकेट 

इसके बाद पुछल्ले कम के बल्लेबाजों को पेवेलियन भेजने में भारतीय गेंदबाजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। खासकर से रविंद्र जडेजा ने मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और 10 और मात्र 33 रन देकर 5 विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीका की पारी का आलम यह था कि, मात्र चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके।इस तरह से साउथ अफ्रीका मात्र 83 रनों पर पवेलियन पर लौट गई।

संक्षिप्त स्कोर  

भारत 326-5 (50 ओवर): 

बल्लेबाजी कोहली 101(121), श्रेयस अय्यर 77(87) 

गेंदबाजी: महाराज 1/30, रबाडा 1/48 

साउथ अफ्रीका 83-10 (27.1 ओवर) 

बल्लेबाजी: मार्को जानसन 14(30), रासी वान डेर डुसेन 13(32)

गेंदबाजी: रवींद्र जड़ेजा 5/33, कुलदीप यादव 2/7

परिणाम: भारत 243 रनों से जीता 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad