मुख्य बिंदु
- वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया
- बांग्लादेश से हार के बाद अब श्रीलंका भी हुआ वर्ल्ड कप से बाहर
- बांग्लादेश को मिली इस विश्व कप की दूसरी जीत
- अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए है निचले पायदान पर मौजूद टीमों में टक्कर
हम तो डूबे थे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे। जी हां, आपने यह जरूर कहीं ना कहीं सुना होगा और बांग्लादेश ने कल इस पर अमल किया, जब उन्होंने SL vs BAN Highlights में श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया। श्रीलंका पहले से ही विश्व कप से बाहर हो गई थी। लेकिन ऑफीशियली अब श्रीलंका इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। वहीं बांग्लादेश पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी थी, तो वह अपने साथ श्रीलंका को भी बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।
जी हां, यह मैच में पहले कुछ रोमांच नहीं था। लेकिन जब से एंजेलो मैथ्यूज को टाइम्ड आउट दिया गया, तब से इस मुकाबले में रोमांच बढ़ता चला गया। एंजेलो मैथ्यूज किस वजह से आउट दिए गए, अगर आप यह जानना चाहते हैं, तो दीजिए दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।
SL vs BAN Highlights विस्तार से
वही मुकाबले की बात करें, तो श्रीलंका से मिले 280 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश ने 7 विकेट के नुकसान पर एक 41.1 ओवर में यह मुकाबला जीत लिया।
श्रीलंका के मुख्य बल्लेबाज रहे फ्लॉप, असलंका की शानदार शतकीय पारी
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। श्रीलंका जब पारी की शुरुआत करने उतरी, तो उसकी शुरुआत अच्छी रही तथा पहले ही ओवर में कुशल परेरा आउट हो गए। इसके बाद पथुम निसांका और कप्तान कुशल मेंडिस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी जरूर हुई। लेकिन अच्छी शुरुआत मिलने के बाद दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौटते बने, खासकर से निसांका।
कुशल प्रदेश का इस दौरान हालांकि खराब फार्म जारी रहा। लेकिन उन्होंने 22 रनों की पारी खेली। सदर समरविक्रमा ने भी अपने हाथ खोले लेकिन वह भी पचासा नहीं बना सके।
इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज का आउट होना भी चर्चा में रहा, जो बिना कोई गेंद खेले टाइम्ड आउट दे दिए गए। मैथ्यूज के आउट होने के बाद धनंजय डी सिल्वा ने चरिथ असलंका का साथ दिया। दोनों ने अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में अहम योगदान दिया।
धनंजय डिसिल्वा 34 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। वहीं दूसरे छोर से असलंका टिके रहे और फिर उन्होंने वहीं तीक्षणा के साथ अच्छी पार्टनरशिप कर फिर शतक भी जमाया। असलंका 108 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह से श्रीलंका 279 रनों तक पहुंचा। बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब को तीन विकेट मिले।
मधुशंका का फिर से कमाल, लेकिन शाकिब और शान्तो की साझेदारी ने बांग्लादेश के लिए किया काम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और फिर से दिलशान मधुशंका ने पावरप्ले में श्रीलंका के लिए विकेट चटकाए। पहला विकेट खो देने के बाद लिटन दास ने कुछ अच्छे शॉट खेले। लेकिन वह भी मधुशंका की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए।
टीम का स्कोर 41 रनों पर दो विकेट था और यहां पर फ्रिज पर नए बल्लेबाज के तौर पर आए शाकिब अल हसन का कैच भी छूटा। लेकिन इसके बाद उन्होंने और शान्तो ने एक अच्छी पार्टनरशिप की और टीम को 210 रनों तक ले गए। यहां से फिर श्रीलंका का इस मुकाबले में लौटना असंभव था।
हालांकि मैथ्यूज ने दोनों सेट बल्लेबाजों को आउट किया। शाकिब अल हसन 82 रन बनाकर आउट हुए तो शांतो 90 रनों की पारी खेल पवेलियन लौटे। इसके बाद श्रीलंका ने कुछ और विकेट भी झटके। लेकिन यहां से लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था कि, बांग्लादेश को इससे परेशानी होती और बांग्लादेश से यह मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया।
श्रीलंका की तरफ से दिलशान मधुशंका को 3 विकट मिले। वहीं महीश तीक्षणा और एंजेलो मैथ्यूज को दो-दो विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीलंका 279-10 (49.3 ओवर)
बल्लेबाजी: असलांका 108(105), समरविक्रमा 41(42)
गेंदबाजी: तंजीम हसन साकिब 3/80, शोरफुल इस्लाम 2/52
बंगलादेश 282-7 (41.1 ओवर)
बल्लेबाजी: नजमुल हुसैन शान्तो 90( 101), शाकिब अल हसन (c) 82(65)
गेंदबाजी: दिलशान मदुशंका 3/69, एंजेलो मैथ्यूज 2/35
परिणाम: बांग्लादेश 3 विकेट से जीता
Write a Comment