कल बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एक अहम मुकाबला खेला गया। अहम इसीलिए क्योंकि यहां से हर एक जीत दोनों टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के लिए महत्वपूर्ण है।
इसमें बांग्लादेश ने बाजी मारते हुए तीन विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। इस दौरान जो पूरे मैच के दौरान चर्चा का विषय बना रहा, वह था एंजेलो मैथ्यूज का डिस्मिसल। जी हां, मुकाबले में क्या हुआ और क्या इसके नियम कहते हैं और क्या शाकिब अल हसन ने गलत किया, या सही किया, यह हम जानेंगे।
एंजेलो मैथ्यूज किस वजह से हुए थे आउट, क्या है प्रकार के आउट का नाम
एंजेलो मैथ्यूज सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे। इस बीच उन्होंने गार्ड लिया तथा जब वे खेलने के लिए तैयार हुए, तो उन्होंने अपने हेलमेट की स्ट्रिप को भी टाइट किया। लेकिन उन्होंने पाया कि, उनके हेलमेट की स्ट्रिप तो टूटी हुई है। यहां पर आईसीसी का नियम आता है कि, जब तक कोई बल्लेबाज अपने हेलमेट को सही नहीं पाता है, तो वह गेंदबाज का सामना नहीं कर सकता है।
यहां पर भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब एंजेलो मैथ्यूज ने हेलमेट के टूटे हुए स्ट्रिप को दिखाकर ड्रेसिंग रूप से दूसरा हेलमेट मंगवाया। लेकिन जब तक हेलमेट उनके पास पहुंचा, तब तक अंपायर उनको आउट दे चुके थे। इस पर मैथ्यूज के प्रतिक्रिया देने पर कहा गया कि, आप टाइम्ड आउट हैं और यह शाकिब अल हसन के द्वारा अपील किया गया था।
टाइम्ड आउट का नियम क्या कहता है, यह है आईसीसी का नियम
आईसीसी द्वारा टाइम्ड आउट का एक नियम बनाया गया है, जो टेस्ट मैच, वनडे मैच और T20 मैच में अलग-अलग है। टेस्ट मैच में यह 3 मिनट का रहता है, वनडे मैच में 2 मिनट का रहता है, तो T20 मैच में यह 90 सेकंड का रहता है।
इसका मतलब अगर कोई खिलाड़ी रिटायर्ड होता है, या आउट होता है, तो उसके बाद के खिलाड़ी को टेस्ट मैच में 3 मिनट के अंदर सीरीज में पहुंचना होता है, तो वनडे मैच में 2 मिनट तथा T20 मैचों में 90 सेकंड के अंदर खिलाड़ी को क्रीज पर आना होता है।
एंजेलो मैथ्यूज आए थे समय पर, हॉटस्टार पर दिखाया गया
वीडियो के अनुसार देखा जाए, तो एंजेलो मैथ्यूज समय पर पहुंच चुके थे,बल्कि समय से पहले वह पहुंच चुके थे। यह हॉटस्टार द्वारा बहुत बार दिखाई भी गया। खुद मैथ्यूज ने कहा कि, उनके पास इसकी रिकॉर्डिंग है। अंपायर ने जरूर शाकिब अल हसन को इस बारे में सोचने पर अडिग रहे। और एंजेलो मैथ्यूज को आउट दे दिया गया।
टाइम्ड आउट का नियम सही, लेकिन क्या शाकिब का यह निर्णय गलत था
एंजेलो मैथ्यूज को टाइम्ड आउट देने के बाद लोग दो भागों में बंट चुके हैं। एक भाग जो कह रहा है कि, शाकिब अल हसन ने अच्छा किया और नियम के अनुसार उन्होंने मैथ्यूज के खिलाफ अपील की।
इसके अलावा कुछ लोगों का कहना है कि, शाकिब अल हसन को ऐसा नहीं करना चाहिए था लेकिन उनके साथ यह पहली बार नहीं है, जब वह किसी ऐसे मामले में साथ पाए गए हों। इससे पहले भी अंपायर के साथ ज्यादती करना, विकेट उखाड़ लेना, भी शाकिब अल हसन कर चुके है।
लेकिन शाकिब अल हसन को ऐसा नहीं करना चाहिए था। भले ही यह नियम के अनुसार था लेकिन इतने वरिष्ठ खिलाड़ी होकर और एक जेंटलमैन गेम होने के नाते शाकिब का यह निर्णय गलत था।
हालांकि इसमें अंपायर का भी दोष जरूर होगा। क्योंकि अंपायर भी कह सकते थे कि, मैथ्यूज क्रीज पर आ चुके हैं, तो वह आउट नहीं दिए जा सकते हैं। यह मामला अभी और तूल पकड़ेगा अब आगे जब कभी भी बांग्लादेश और श्रीलंका आमने-सामने होंगे, तो वह सीरीज अब रोमांचक जरूर होगी।
Write a Comment