Ads Area

CWC 2023, AUS vs AFG Highlights: ग्लेन मैक्सवेल ने खेली चमत्कारिक पारी, ऑस्ट्रेलिया को हारा हुआ मैच अकेले दम पर जिताया, 3 विकेट से जीता यह मैच ऑस्ट्रेलिया

मुख्य बिंदु 

  • ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच जीतने के संग ही सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई 
  • ग्लेन मैक्सवेल की 201 रनों का स्कोर नॉन ओपनर बल्लेबाजों में सबसे हाईएस्ट स्कोर
  • पैट कमिंस और मैक्सवेल के बीच हुई 201 रनों की साझेदारी, जो सातवें विकेट या उससे निचले विकेट के लिए सबसे अधिक की साझेदारी
  • एकदिवसीय इतिहास में मैक्सवेल का यह रिकॉर्ड स्कोर हुआ दर्ज, रन चेस में पहला है यह दोहरा शतक 

जीत के लिए 292 दोनों का लक्ष्य हो और बैटिंग कर रही टीम 7 विकेट मात्र 91 रनों पर गवां दे, तो गेंदबाजी कर रही टीम की जीत वहीं से सुनिश्चित हो जाती है। बस जरूर रह जाती है, तो निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करने की। लेकिन अगर आपके सामने ग्लेन मैक्सवेल हो और उन्हें आप उन्हें जीवनदान भी दे दें, तो फिर आप धीरे-धीरे मैच से बाहर होते रहते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं, आज खेले गए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच एक ऐतिहासिक मुकाबले की। इस AUS vs AFG Highlights में अफगानिस्तान एक समय पर पूरी तरीके से ऑस्ट्रेलिया पर हावी थी। लेकिन बीच में आ गए ग्लेन मैक्सवेल। मैक्सवेल ने आज एक ऐसी पारी खेली, जिस पारी की गूंज पूरे विश्व भर में जाएगी और ऐसी पारी रोज नहीं देखने को मिलती है। 

AUS vs AFG Highlights विस्तार से 

AUS vs AFG Highlights


दूसरी पारी में अगर कोई बल्लेबाज दोहरा शतक बनाए, तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, किस लिहाज की पारी आज मैक्सवैल ने खेली है। जी हां, मुकाबले की बात करें, तो अफगानिस्तान से मिले 292 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 46.5 ओवर में 293 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया।

इब्राहिम जादरान के शतक और राशिद खान के कैमियो के चलते अफगानिस्तान का अच्छा टोटल 

 इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी शुरुआत ठीक-ठाक भी रही। इब्राहिम जादरान और गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। इसके बाद रहमत शाह के साथ जादरान पारी आगे ले गए। हालांकि इस दौरान रन रेट बहुत धीमा रहा। 

रहमत शाह 30 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन जादरान एक ओर से टिके रहे। इसके बाद शाहिदि 26 रन आउट हुए, तो अजमतउल्लाह 22 रन और मोहम्मद नबी 12 रन बनाकर आउट हो गए। टीम 233 रनों पर पांच विकेट गवा बैठी थी। यहां से शुरू हुआ राशिद खान का शो। 

जी हां, उन्होंने मात्र 18 गेंद में दो चौकों और तीन छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली। इसी दौरान इब्राहिम जादरान ने भी शतकीय पारी खेली और वह पहले बल्लेबाज बने, जिन्होंने वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की तरफ से शतक जड़ा। वे 143 गेंद में 129 रन नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में हेजलवुड को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी रही फ्लॉप, फिर मैक्सवेल ने असंभव को किया संभव 

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो लगा कि, जिस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फॉर्म में है, उनके बल्लेबाजों को यह लक्ष्य हासिल करते हुए किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। लेकिन जिस तरीके से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आउट हुए, उसकी उम्मीद अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने भी नहीं की होगी। ट्रेविस हेड और जॉस इंग्लिस खाता नहीं खोल सके। डेविड वार्नर 18 रन बनाकर आउट हो गए। मार्श भी 24 रन बना सके। इस तरह से टीम लगातार विकेट खोए जा रही थी और यह सिलसिला तब तक जारी रहा, जब टीम 91 रनों तक पहुची थी।

मैक्सवेल ने चोटिल होने के बावजूद खेली ऐतिहासिक पारी

ऑस्ट्रेलिया जब 91 रनों पर 7 विकेट गंवा कर खेल रही थी, तो यहां से अफगानिस्तान का मुकाबला जीतना तय लग रहा था। लेकिन यहां पर ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस अड़ गए। ग्लेन मैक्सवेल जब वो 33 रन पर थे, को जीवनदान भी मिला। इसके बाद फिर मैक्सवेल ने किसी भी प्रकार का मौका अफगानिस्तान को नहीं दिया। 

मैक्सवेल हालांकि अपनी पारी के दौरान लड़खड़ाते हुए भी दिखे, जब उनके पांव में परेशानी हुई। एक वक्त तो हुए जमीन पर गिर गए थे और पैट कमिंस में उनसे कहा कि, आप थोड़ी देर बाहर जाएं और रेस्ट कर फिर वापस आए, तब तक कोई और बल्लेबाज आ जाएगा। 

लेकिन मैक्सवैल का डेडीकेशन आप इस लिहाज से समझ सकते हैं कि, उन्होंने इसके बाद जो धुनाई अफगानिस्तान के गेंदबाजों की। वह अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कभी सोचा भी ना होगी। जी हां, एक समय पर जीत का अनुमान अफगानिस्तान के फेवर में था। 

मैक्सवेल ने इसे उल्टा कर दिया तथा 128 गेंद में 201 रनों की नाबाद पारी खेल डाली, जिसमें 21 चौके शामिल रहे और 10 गगनचुंबी छक्के भी मैक्सवेल ने जड़े। हालांकि यहां पर पैट कमिंस को भी नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने डटकर मैक्सवेल का साथ दिया तथा 68 गेंद में 12 रन बनाकर वे भी नाबाद रहे। अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान और नवीन उल हक़ को दो-दो विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर 

अफ़ग़ानिस्तान 291-5 (50 ओवर) 

बल्लेबाजी: इब्राहिम जादरान 129(143), राशिद खान 35(18) 

गेंदबाजी: हेजलवुड 2/39, मैक्सवेल 1/55 ऑस्ट्रेलिया 293-7 (46.5 ओवर) 

बल्लेबाजी: ग्लेन मैक्सवेल 201(128), मिशेल मार्श 24(11) 

गेंदबाजी: राशिद खान 2/44 नवीन-उल-हक 2/47

परिणाम: ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट से जीता 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad