Ads Area

CWC 2023, ENG vs NED Highlights: बेन स्टोक्स के शतक की बदौलत इंग्लैंड जीता मुकाबला, 160 रनों से हारा नीदरलैंड

मुख्य बिंदु 

  • क्रिस वोक्स बने इंग्लैंड के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, इयान बॉथम की की बराबरी
  • यह पहला ऐसा वर्ल्ड कप, जिस वर्ल्ड कप में सभी टीमें लगभग दो मुकाबले जीतने में रही सफल 
  • इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को उनकी 108 रनों की पारी के लिए चुना गया मैन ऑफ द मैच 

कल इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड नीदरलैंड को 160 रनों से हरा दिया। इस जीत से हालांकि इस वर्ल्ड कप पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफिकेशन की उम्मीदों को इंग्लैंड ने बरकरार रखा है। ENG vs NED Highlights की बात करें, तो इंग्लैंड से मिले 340 रनों के लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड की टीम 179 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड इस तरह से 160 रनों से यह मुकाबला जीती।

ENG vs NED Highlights विस्तार से 

ENG vs NED Highlights


बेन स्टोक्स की दमदार पारी, वोक्स की भी अच्छी बल्लेबाजी

इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। यह निर्णय सही भी साबित हुआ, जब दोनों सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़ चुके थे। दोनों बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। 

लेकिन जॉनी बेयरस्टो कैच आउट हो गए। यहां से जो रूट और डेविड मलान के बीच 85 रनों की साझेदारी हुई। जो रूट एक खराब शॉट खेल कर आउट हो गई, वही डेविड मलान अच्छी पारी खेल शतक की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे थे, पर 87 रन बनाकर वे रन आउट हो गए। 

इसके बाद तो इंग्लैंड ने लगातार विकेट गवांए। आलम यह था कि, टीम के 6 विकेट मात्र 192 पर गिर गए। इसके बाद बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स के बीच एक बहुत ही बढ़िया साझेदारी हुई। 

दोनों ने शतकीय साझेदारी कर टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचने में अहम योगदान दिया और इसी साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड 339 रन बनाने में सफल रहा। इस मुकाबले में बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप का पहला शतक जड़ा और 108 रनों की अच्छी पारी खेली। वहीं क्रिस वोक्स भी 51 रन बनाकर आउट हुए। नीदरलैंड की तरफ से बास डी लीडे को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले।

नीदरलैंड के बल्लेबाजों को मिली अच्छी शुरुआत, बड़े स्कोर में नहीं कर तब्दील

नीदरलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी और 12 रन पर उसका पहला विकेट गिर गया। इसके बाद दूसरा विकेट भी उसका जल्द गिर गया। यहां से कुछ बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी हुई। इसके अलावा बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत भी मिल चुकी थी। लेकिन वह इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। 

वेस्ले 36 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं साइब्रेंट 33 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। नीदरलैंड की तरफ से तेजा ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, जिन्होंने 41 रनों की पारी खेली। लेकिन यह पारी किसी काम ना आ सकी और टीम 179 दोनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद और मोईन अली को तीन-तीन विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड 339-9 (50 ओवर) 

बल्लेबाजी: स्टोक्स 108(84), मलान 87(74) 

गेंदबाजी: बास डी लीडे 3/74, आर्यन दत्त 2/67 

नीदरलैंड 179-10 (37.2 ओवर) 

बल्लेबाजी: तेजा निदामानुरु 41(34), स्कॉट एडवर्ड्स (c) (wk) 38(42) 

गेंदबाजी: मोईन अली 3/42, आदिल रशीद 3/54

परिणाम: इंग्लैंड 160 रन से जीता 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad