Ads Area

WhatsApp status को favourite व्यक्ति के साथ कैसे करें शेयर? पूरी जानकारी यहां मिलेगी

आप अगर अपना व्हाट्सएप स्टेटस दूसरे लोगों से छुपाना चाहते हैं। ऐसे में आपको आज इस बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी। 

आप अगर सोचते हैं कि, अपना व्हाट्सएप स्टेटस आप किसी पार्टिकुलर पर्सन के साथ शेयर करें, या फिर किसी पार्टिकुलर पर्सन को छोड़कर सबके साथ शेयर करें। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि, किस प्रकार से व्हाट्सएप पर आप अपने स्टेटस की प्राइवेसी को सेट कर सकते हैं। 

WhatsApp status को favourite व्यक्ति के साथ कैसे करें शेयर


व्हाट्सएप पर किसी से स्टेटस कैसे छुपाए?

हम नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप किस प्रकार से आप यह कर सकते हैं, के बारे में बताएंगे। 

1. WhatsApp app करें ओपन: Kisi ko apna status nahi dikhana hai to kya karen

सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप अकाउंट ओपन करना है। व्हाट्सएप ओपन करते ही आपको चार sections यहां पर देखने को मिलते हैं, तो आपको स्लाइड कर updates वाले क्षेत्र में जाना है।

2. 3 डॉट पर करें क्लिक: Whatsapp status kaise chupaye

आप अब updates वाले इंटरफेस में आते हैं। इसमें जहां पर आप स्टेटस लगाते हैं, वहां पर 3 डॉट आपको देखने को मिलते हैं। अब आपको वहां पर क्लिक करना होगा।आपके वहां पर status privacy का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना होगा। 

3. अब करें सेटिंग: Status hide kaise karte hain

जब आप इस पेज में आते हैं, तब आपको वहां पर तीन ऑप्शन सेलेक्ट करने को मिलते हैं। पहले my contacts, दूसरा my contacts expect और Only Share With इसमें जब आप my contacts पर क्लिक करेंगे, तो जितने भी आपके कांटेक्ट होंगे, वह आपका अपडेट देख पाएंगे। 

My Contacts Expect में आप ऐसे लोगों को वहां पर exclude कर सकते हैं, जिन्हें आप अपडेट नहीं दिखाना चाहते हैं। वही Only Share With में आप ऐसे लोगों को शेयर कर सकते हैं, जिनको आप अपना स्टेटस दिखाना चाहते हैं। 

इस तरह से आप जिस किसी के साथ स्टेट्स शेयर करना चाहते हैं, या फिर नही शेयर करना चाहते हैं, सिलेक्ट कर पाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad