Ads Area

✅ मेला दिलों का आता है एक बार...आके चला जाता है...! 11 दिवसीय बग्वाल मेला आज हुआ समाप्त ✅

 

देवीधुरा: 16 अगस्त से शुरू हुआ 11 दिवसीय बग्वाल मेला आज समाप्त हो गया। पुरस्कार वितरण के साथ इस मेले का भी समापन हुआ। इससे पहले ओपन स्तर पर रस्सा कस्सी का भी आयोजन किया गया, जिसमें तमाम युवा लोगों ने भाग लिया। लोगों ने इस आयोजन की तारीफ भी की।



इससे पहले इस मेले में तमाम प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें 100 मीटर दौड़, रंगोली प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता, लोकगीत प्रतियोगिता, लोक नृत्य प्रतियोगिता जैसी अन्य भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। 

इन प्रतियोगिताओं में अव्वल नंबर पर रहे जूनियर और माध्यमिक स्तर पर बच्चों, ओपन स्तर पर युवाओं को आज सम्मानित किया गया। बच्चे तो सुबह से ही पुरस्कार वितरण के लिए मंदिर परिसर पर पहुंच गए थे। 

इसके अलावा आज निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया था। शिविर का भी आखों की समस्या से जूझ रहे लोगों ने फायदा उठाया।

वही रस्सा कस्सी के आयोजन खेल को लेकर आयोजकों का कहना है कि, अगली बार इसे और भी भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इस बार बग्वाल में रात्रि के प्रोग्राम भी आयोजित किए गए थे, जिसमें उत्तराखंड के नामचीन कलाकार इंदर आर्य, राकेश खनवाल, राकेश पनेरु जैसे गायक पहुंचे थे, तो अल्मोड़ा, नैनीताल, हल्द्वानी इत्यादि की जगह से भी रंगमंच की टीमें अपनी अपनी प्रस्तुति देने पहुंची थी। 

इस सफल आयोजन को लेकर मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता खुश हैं। मंदिर कमेटी द्वारा इस आयोजन के लिए लोगों का धन्यवाद अदा किया गया। 

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सुमनलता, विशन सिंह चम्याल, तारा चम्याल, दीपक चम्याल, दिनेश चम्याल, पीठाचार्य कीर्ति बल्लभ जोशी, बृज मोहन जोशी, प्रकाश मेहरा, चंदन सिंह बिष्ट, रमेश राणा, मनोज कथायत, देवेश चम्याल, जितेंद्र पांडे, पंकज सिंह चम्याल आदि लोग मौजूद रहे। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad