देवीधुरा: चंपावत के देवीधुरा क्षेत्र में हाल ही में राजकीय मेला बग्वाल मेले का समापन हुआ है। 26 अगस्त मेले का आखिरी दिन था। इसके बाद से तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन मेले की गंदगी अभी तक नहीं साफ हुई है।
जगह-जगह पर कूड़ा देखने को मिल रहा है। अब यह जिम्मेदारी आखिर प्रशासन की होनी चाहिए कि, जो भी गंदगी हो रही है, उसे साफ किया जाए। इसके उलट मेले क्षेत्र में हर जगह कूड़े का ढेर देखने मिल रहा है।
देवीधुरा स्थित पुलिस चौकी के जाने वाले पैदल रास्ते पर पूरा कूड़ा जमा हुआ हैं। जबकि ये ही रास्ता लोग आवागमन के लिए इस्तेमाल करते हैं, बच्चे स्कूल जाते हैं। अभी तक कूड़े को ठिकाने नहीं लगाया गया है।
इसके अलावा जब आप पुलिस चौकी से देवीधुरा मार्केट की ओर बढ़ेंगे, तो पाएंगे कि, रोड के किनारे कूड़ा पड़ा हुआ है। होता हर साल यही रहा है, मेले के बाद कूड़ा कहां कहां पड़ा हुआ है क्या लोगों को इससे तकलीफ हो रही है या नहीं, इसकी सुध प्रशासन को नहीं रहती हैं।
Write a Comment