देवीधुरा: बग्वाल मेले पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में योगेश जोशी मेमोरियल शिव शक्ति पब्लिक स्कूल देवीधुरा के छात्रों ने सबसे अधिक पुरस्कार अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं में दौड़ 100 मी बालक प्राथमिक में उज्जवल सिंह द्वितीय, अमित सिंह तृतीय दौड़ 100 मी बालिका प्राथमिक डौली जोशी प्रथम, मीनाक्षी जोशी द्वितीय, रितु चम्याल तृतीय, दौड़ 100 मी जूनियर बालक रोहित बिष्ट प्रथम, दौड़ 100 मी जूनियर बालिका में प्रियंका चम्याल प्रथम, हर्षिता बिष्ट द्वितीय, लंबी कूद बालक प्राथमिक अमित सिंह द्वितीय, नवल सिंह तृतीय, लंबी कूद बालिका प्राथमिक में डोली जोशी द्वितीय,महक तृतीय , लंबी कूद बालक जूनियर रोहित सिंह प्रथम, तनुज सिंह द्वितीय, लंबी कूद बालिका जूनियर प्रियंका चम्याल प्रथम, हर्षिता द्वितीय, प्रियांशी पडियार तृतीय, भाषण प्रतियोगिता इधांत जोशी प्रथम, दीपिका चम्याल द्वितीय, भाषण ओपन स्तर इधांत जोशी तृतीय, रंगोली विद्यालय स्तर हर्षिता, प्रियंका, प्रियांशी द्वितीय, रंगोली ओपन स्टार विद्यालय की शिक्षिका गीता जोशी, ममता, मंजू द्वितीय, हिंदी सुलेख प्राथमिक वंदना प्रथम, आयुष आटियाल द्वितीय, दिया तृतीय, अंग्रेजी सुलेख प्राथमिक आयुष प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय, सुरेश तिवारी तृतीय, अंग्रेजी सुलेख जूनियर हर्षिता बिष्ट प्रथम, हिंदी सुलेख जूनियर आयुष द्वितीय, प्रियंका चम्याल तृतीय, चित्रकला प्राथमिक प्रेमा चम्याल तृतीय, चित्रकला जूनियर भावना प्रथम, ओंकार द्वितीय, दीपिका तृतीय, फैंसी ड्रेस आराध्या द्वितीय, गरिमा राणा तृतीय, गुंजन बिष्ट चतुर्थ, लोक नृत्य जूनियर दीपिका चम्याल द्वितीय, हर्षिता चतुर्थ, सामान्य ज्ञान प्राथमिक सूरज तिवारी द्वितीय, सामान्य ज्ञान जूनियर मयंक सिंह द्वितीय, प्रियंका चम्याल तृतीय, कुर्सी दौड़ प्राथमिक डोली जोशी प्रथम, कुर्सी दौड़ जूनियर प्रियंका प्रथम, हर्षिता द्वितीय ,राखी तृतीय, पोस्टर ओपन प्रतियोगिता दीपिका चम्याल प्रथम, प्रियांशी पडियार तृतीय स्थान पर रहे।
विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के शिक्षक रणजीत सिंह, कृष्ण चंद्र, प्रमोद कुमार, गीता जोशी, ममता, मंजू, नंदी, जानकी, रेनू ने बच्चों को बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन जोशी ने बताया कि इस तरह के प्रदर्शन से स्कूल के अन्य बच्चों का मनोबल भी ऊंचा रहता है। जिसके लिए विद्यालय के समस्त शिक्षक गण बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं।
Write a Comment