2-0 से टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सफाया करने के बाद आज भारत की T20 टीम बांग्लादेश के सामने पहले T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में उतरेगी। यह पहली बार होगा, जब गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत की टीम भारत में कोई T20 मैच खेलेगी।
टेस्ट में भले ही बांग्लादेश की टीम कमजोर नजर आई थी। लेकिन T20 में बांग्लादेश को कमजोर आंकना भारतीय टीम की गलती भी हो सकती है। भारतीय टीम चाहेगी कि, वह जीत की राह को कायम रखें।
अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसंग करेंगे ओपनिंग
भारत की टीम के बारे में बात करें, तो भारतीय की टीम काफी मजबूत नजर आती है। हालांकि टेस्ट टीम के खिलाड़ी यहां पर कोई भी शामिल नहीं है। लेकिन फिर भी भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी बांग्लादेश से कहीं आगे नजर आती है।
बल्लेबाजी में भारतीय टीम के पास अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के तौर पर सलामी बल्लेबाज है। इसके अलावा खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव अच्छी फार्म में चल रहे हैं। हार्दिक पांड्या भी लंबे समय बाद भारतीय जर्सी में दिखाई देंगे।
इस मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी और मयंक यादव को मौके मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। वह यह कि, शिवम दुबे के चोटिल होने के बाद तिलक वर्मा टीम में शामिल किए गए हैं।
गेंदबाजी में मयंक यादव के साथ अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई इत्यादि भारत की टीम संभावित 11 में दिखाई दे सकते हैं।
बांग्लादेश की टीम भी आती है मजबूत नजर
बांग्लादेश के खिलाड़ियों की बात करें, तो T20 में बांग्लादेश अक्सर अच्छा प्रदर्शन करती है। उसके पास बल्लेबाजी में लिटन दास, कप्तान संतो, महमुदुल्लाह, तंजीद हसन तमीम इत्यादि शामिल है।
वही मेहंदी हसन मिराज अब शाकिब अल हसन की परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। गेंदबाजी में भी बांग्लादेश की टीम मजबूती नजर आती है, जिसमें मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब और तस्कीन अहमद शामिल है।
Write a Comment