Ads Area

IND vs NZ 1st Test Highlights: कीवियों ने भारत को पहले मुकाबले में किया पस्त, 8 विकेट से भारत को हराया

 


भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला समाप्त हो गया है, जिस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया है। (IND vs NZ हाइलाइट्स) यह न्यूजीलैंड की भारतीय सरजमीं पर मात्र तीसरी ही जीत है और इस जीत के साथ न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। 

भारत बनाम न्यूजीलैंड (पहली पारी): मात्र 46 पर सिमट गई थी भारत, न्यूजीलैंड ने प्राप्त की 356 रनों की बढ़त 

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। लेकिन भारतीय पारी मात्र 46 रनों पर ही सीमित गई थी। जिसमें मैट हेनरी ने 5 विकेट चटकाए थे।

रचिन रविन्द्र का शतक और जडेजा ने लिए 3 विकेट

इसके बाद न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविन्द्र (134) के शतक, डेवॉन कॉन्वे और टिम साउदी (65) के अर्धशतकों की बदौलत 405 रन बनाए। इस तरह से न्यूज़ीलैंड को पहली पारी में 356 रनों की बढ़त मिली। पहली पारी में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को तीन-तीन विकेट मिले थे।

न्यूजीलैंड vs भारत (दूसरी पारी): सरफराज खान और ऋषभ पंत की पारियों से भारत का कमबैक 

अब जब दूसरी पारी का सवाल था, तो सबसे पहले तो न्यूजीलैंड से मिली बढ़त का भारत ने पीछा करना था, जिसमें शुरुआत भारत की अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा दी 52 रन बनाकर अच्छी नींव रखी। न्यूजीलैंड vs भारत

इसके बाद विराट कोहली 70 रन बनाते हैं। सरफराज खान का दमदार शतक इसमें शामिल रहा, जिन्होंने 150 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि ऋषभ पंत जरूर दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र 1 रन से अपने शतक से चूक गए। 

फिर से गुच्छों में गिरे भारत के विकेट

भारतीय टीम एक समय पर तीन विकेट गंवाकर 408 रनों पर खेल रही थी। लग रहा था कि, यहां से भारतीय टीम न्यूजीलैंड को बड़ा लक्ष्य देगी। लेकिन 462 के स्कोर पर भारतीय पारी सिमट गई, जिसके बाद न्यूजीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य मिला। 

शुरुआती झटकों से उबर न्यूजीलैंड जीता मैच

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट जरूर निकाले। लेकिन रचिन रविंद्र और विल यंग की सूझबूझ भरी पारियों ने न्यूजीलैंड को यह मैच जीता दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad