आज माँ वाराही धाम के प्रांगण में दीपोत्सव समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम दिनांक 11 नवंबर से 15 नवंबर तक होगा। बैठक में आयोजन को भव्य बनाने को लेकर चर्चा की गयी। साथ ही पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपदान कार्यक्रम होगा, जिसमें 51000 दिए जलाने का लक्ष्य रखा गया है।
नए रूप में होगा दीपोत्सव
दीपोत्सव की बैठक अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में आज दीपोत्सव की व्यवस्थाओं को आज अंतिम रूप दिया गया। दीपोत्सव समिति के अध्यक्ष ईश्वर बिष्ट ने महोत्सव को एक नये रूप में लाने के लिए सभी से एकजुट रहकर महोत्सव को सफल बनाने को कहा। साथ ही कार्यक्रम के अभिन्न अंग गुरुजनों को खेल एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं को व्यवस्थित रूप में सफल बनाने को कहा।
आकर्षक झांकी के साथ होगा उद्घाटन
महोत्सव में क्षेत्रीय प्रतिभागियों को अधिक से अधिक वरीयता देने को कहा। साथ ही हमारी संस्कृति और परम्पराओं को ध्यान में रखकर झोड़ा एवं लोकगायन प्रतियोगिता महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहेगा। उद्धघाटन अवसर पर सभी विद्यालयों की आकर्षक झाकी के साथ देवीधुरा की विश्व प्रसिद्ध बगवाल, छोलिया और मथुरा की झांकी दल का मनमोहक दृश्य दिखाया जाएगा। बैठक में सभी गुरुजनों एवं छेत्रीय जनप्रतिनिधियों जनता जनार्दन ने महोत्सव को भव्य बनाने के लिए भरपूर सहयोग देने को कहा।
समिति सदस्य के साथ ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर माँ वाराही दीपोत्सव समिति के सम्मानित सदस्य, माँ वाराही मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष सहित कमेटी के सम्मानित सदस्य चार खाम सात थोक के सभी सम्मानित जन, व्यापार मण्डल के सम्मानित सदस्य, क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं महोत्सव को भव्य बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग करने वाले सभी सम्मानित युवा वर्ग के लोग उपस्थित रहे।
Write a Comment