भारत और बांग्लादेश के बीच कल दूसरा T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम में 86 रनों की बड़ी जीत के साथ सीरीज में 2-0 से बढ़त बढ़ा ली। पिछले मुकाबले की तरह ही इस मुकाबले में भारत में बड़ी आसानी से बांग्लादेश को हराया। इस मुकाबले में भारत से मिले 222 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम 135 रन की बना सकी।
खराब शुरुआत के बाद नीतीश रेड्डी और रिंकु सिंह का धमाका
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो एक समय पर सही साबित होता भी दिख रहा था। भारत एक समय 41 रनों पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था। यहां से नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने पारी संभाली। (IND vs BAN 2nd T20 Highlights)
दोनों ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारियां खेली। नीतीश रेड्डी ने ताबड़तोड़ 74(34) रन बनाए, जिसमें 7 छक्के भी शामिल रहे। वही रिंकू सिंह ने भी 53(29) रनों की पारी खेली। आखिरी ओवरों में फिर से हार्दिक पंड्या ने तूफानी बल्लेबाजी की और मात्र 19 गेंदों में 32 रन बनाए।
इस बार उनका साथ रियान पराग 15(6) ने दिया। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रिहाद हुसैन को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले। वही मुस्तफिजुर रहमान ने दो विकेट हासिल किए।
बांग्लादेश से एक ही बल्लेबाज 30 से अधिक की पारी खेल सका
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नियमित अंतराल पर उसने विकेट गंवाए। बांग्लादेश की पारी का आलम यह था कि, मात्र 5 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए।
वहीं सिर्फ महमुदुल्लाह ही ऐसे बल्लेबाज थे, जो 30 से अधिक अधिक रन बना सके। महमुदुल्लाह ने 40 रन बनाए। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट बहुत कम रहा। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 135-9 रन ही बना सकी।
भारतीय टीम से जिस भी खिलाड़ी ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया, सभी को विकेट मिला, जिसमें वरुण चक्रवर्ती और नीतीश रेड्डी को 2-2 विकेट मिले।
Write a Comment