Ads Area

IND vs BAN 3rd T20 Highlights: इस बार तो कह कर भारत ने बांग्लादेश को पटखनी दी, रिकॉर्ड तोड़ मैच में भारत 133 रनों से जीता

भारत बहुत लंबे समय बाद आईसीसी का कोई खिताब जीता और जीता भी तो वह भी T20 का। अब जीतने के बाद जिस तरीके से भारतीय टीम खेल रही है, उससे यह कहना बिल्कुल सही ही होगा कि, असल मायनों में विश्व विजेता टीम ऐसे ही खेलती है। 

कल भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला गया। यह एक ऐसा मुकाबला रहा, जो रिकॉर्ड से भरा मुकाबला रहा। इसमें ऐसे ऐसे रिकॉर्ड बने, जो शायद भविष्य में टूट भी ना सके। 

फिलहाल मुकाबले के बारे में बात करें, तो इस मुकाबले में भारत से मिले 298 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम 164 रन ही बना पाई और यह मुकाबला हार गई। इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम कर लिया। 

सैमसन का तूफानी शतक, सूर्य कुमार, हार्दिक भी चमके 

इस मुकाबले में भारतीय टीम के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अभिषेक शर्मा हालांकि जल्दी आउट हो गए। लेकिन उनके आउट होने के बाद पूरी तरीके से संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में छाए रहे। पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इस मैच में बना। 

सबसे कम ओवर में 100 रन, 200 रन का रिकॉर्ड भी इस मुकाबले में ही बना। काफी समय से खराब फार्म से जूझ रहे संजू सैमसन ने इस मुकाबले में अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए शतकीय पारी खेली। 

उन्होंने मात्र 47 गेंदों में 111 रन बना डाले। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी कप्तानी पारी खेली और अर्धशतक पूरा कर 75(35) रन बनाए। आखिरी ओवरों में हार्दिक पांड्या 47(18) और रियान पराग 34(13) ने भी अपने जलवे दिखाए और तूफानी पारियां खेली। इसी की बदौलत भारतीय टीम 297 के विशाल रनों तक पहुंच पाई।

बांग्लादेश का अच्छा प्रयास, लेकिन मैच से रहे दूर इसके बाद 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के लिए यह लक्ष्य हासिल करना तो मुश्किल ही था। लेकिन बांग्लादेश ने जरूर प्रयास किया। हालांकि सलामी बल्लेबाजों और कप्तान का बल्ला खामोश रहा। लेकिन लिटन दास 42(25) और रिदोय 63*(42) ने अच्छी पारियां खेली। हालांकि लक्ष्य इतना विशालकाय था कि, बांग्लादेश के विकेट भी गिरते गए। बांग्लादेश निर्धारित 20 ओवर में 164 रन ही बना भाई और 133 रनों से ये मुकाबला हार गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad