Ads Area

अल्मोड़ा: यात्रियों से भरी खाई में गिरी, 25 लोगों की मौत की आशंकाएं


अभी दिवाली का त्योहार खत्म ही हुआ था कि, अब दुर्घटना की खबरें सामने आ रही हैं। जी हां, कुछ ऐसी ही खबर आज अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है, जहां पर 40 से अधिक यात्रियों को ले जा रही बस गहरी खाई में गिरकर दुर्घटना का शिकार हो गई। इसमें 15 से अधिक लोगों के मरने की सूचना प्राप्त हो रही है। अभी तक 15 शव बरामद किया जा चुके हैं और अभी इसमें बढ़ोतरी की आशंकाएं जताई जा रही हैं।

ये पढ़ें - 

भारत की शर्मनाक हार, इस बार 147 रन तक नहीं बने

आईपीएल रिटेंशन: जानें किन किन खिलाड़ियों की हुई चांदी 

रामनगर की ओर जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की बस करीब 40 से अधिक यात्रियों को पौड़ी गढ़वाल जिले के नैनीडांडा के किनाथ से नैनीताल जिले के रामनगर की ओर जा रही थी। 

यहां बस हो गई अनियंत्रित

जैसे ही बस अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र के मार्चुला के पास पहुंची, तो अनियंत्रित होकर सारड बैंड के पास गहरी खाई में जा गिरी। इससे बस में सवार लोगों चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद कुछ यात्री खुद बस से बाहर निकल आए, जबकि कुछ लोग छिटक कर नीचे गिर गए थे। घायल लोगों ने इसकी जानकारी दूसरों तक पहुंचाई।

सूचना मिलने पर पुलिस, राहत एवं बचाव कार्य समेत SDRF की टीम मौके पर पहुंचे और टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाने का कार्य लगातार जारी है। 

आप फेसबुक पर हमारे पेज को भी जरूर लाइक करें....

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad