अल्मोड़ा में हुए भयानक बस हादसे की बड़ी वजह सामने आई है। दरअसल नैनीडांडा से रामनगर आ रही बस संख्या UK12 PA 0061 सारड बैंड के पास अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में मृतकों और घायलों की सूची प्रशासन द्वारा जारी की गई है।
इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल है। बताया जा रहा है कि, बस 42 सीटर थी। लेकिन इसमें 60 यात्री सवार थे।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि, दुर्घटनाग्रस्त बस गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की थी। दिवाली की छुट्टियों के बाद घर लौट रहे यात्रियों की भीड़ के कारण बस में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। ओवरलोडिंग के कारण बस का बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क से उतरकर खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, SDRF और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
बता दें कि, 28 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था और फिर 8 की मौत रामनगर अस्पताल में हुई। पहले ही आशंका जताई जा रही थी कि, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अभी भी इसमें 8 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं, उनमें 5 अन्य लोगों को अलग अलग अस्पतालों में रेफर किया गया है, जबकि 3 को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट कर लाया गया है।
Write a Comment