Ads Area

अल्मोड़ा बस हादसा: हादसे में आया बड़ा खुलासा, चालक ढाई लाख रुपए के कर्ज से था मानसिक तनाव में, इसी कारण नियंत्रण बिगड़ा



उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मार्चुला में हुए दिल दहला देने वाले बस हादसे मे 36 लोग अपनी जान गवां बैठे हैं और बहुत सारे लोग अभी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

इस हादसे के बाद कई खुलासे सामने आने शुरू हो चुके हैं। इसमें ड्राइवर के मानसिक तनाव में होने की खबरें आ रही हैं। खबरों के अनुसार, भैरंगखाल सल्ट निवासी बस चालक दिनेश सिंह को मानसिक तनाव में देखकर यात्रियों ने जब उनसे तनाव का कारण पूछा, तो उन्होंने बताया कि, उन्हें किसी के ढाई लाख रुपए देने हैं। ऐसे में बस में मौजूद यात्रियों ने उन्हें हिम्मत दी।  

पास बैठे यात्री ने बताया ड्राइवर के मानसिक तनाव के बारे में 

लेकिन तनाव के बीच एक मोड़ पर उन्होंने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में घायल हुए हरिश चन्द्र पोखरियाल ने ये बताया है। उनका कहना है कि, वे चालक की पास वाली सीट पर बैठे हुए थे और उस समय बस चालक को बार-बार रूपयों के लिए फोन आ रहा था।

यहां हो रही ओवरलोडिंग की बात

इसके अलावा कमानी का पट्टा अचानक टूटने का भी कारण इसमें बताया जा रहा है। पौड़ी के आरटीओ प्रवर्तन द्वारिका प्रसाद ने बताया कि, बस संख्या UK12PA0061 पौड़ी जिले के परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड वाहन है, जिसकी फिटनेस 12 मार्च 2025 तक वैध है। उन्होंने बताया कि वाहन 42 सीटर था, जिसमें 60 से अधिक यात्री बैठे हुए थे। जिसके चलते उन्होंने ओवरलोडिंग की बात कही है।

कमानी का पट्टा अचानक टूटने का भी कारण इसमें शामिल 

इसके अलावा कमानी का पट्टा अचानक टूटने का भी कारण इसमें बताया जा रहा है। दरअसल हादसे की सूचना मिलते ही परिवहन विभाग की ओर से अल्मोड़ा के आरटीओ प्रशासन नंदकिशोर और एआरटीओ रश्मि भट्ट मौके पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही बस का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद आरटीओ नंदकिशोर ने बताया कि, बस का कमानी वाला पट्टा कुपी बैंड के पास पहुंचते ही अचानक से टूट गया, जिसके कारण चालक बस को बैंड से मोड़ने की कोशिश कर रहा था। लेकिन पट्टे के टूटते ही चालक का बस से नियंत्रण समाप्त हो गया और बस सीधा गहरी खाई में जा गिरी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad