पहले दिन गेंदबाजों द्वारा शानदार प्रदर्शन के बाद दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपना जलवा दिखाया। खासकर से शतक वीर केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा ने। भारत अब इस टेस्ट मैच में दूसरे ही दिन वेस्टइंडीज से काफी आगे निकल चुका है और यह कहना गलत नहीं होगा कि, शायद तीसरे ही दिन भारत यह मैच जीत जाए।
वेस्टइंडीज को 162 रनों पर ऑल आउट करने के बाद भारत में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 448 रन बना लिए हैं और भारत के पास अभी 286 रनों की बढ़त है। क्रीज पर रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर टिके हुए हैं।
कप्तान के बल्ले से आया पचासा, केएल राहुल ने जड़ा शतक
इससे पहले भारतीय टीम ने 121-2 से अपनी पारी आगे बढ़ाई। केएल राहुल और कप्तान गिल ने चौथे विकेट के लिए 98 रन जोड़े, जिसमें गिल के बल्ले का 50 रनों का योगदान रहा। गिल के आउट होने के बाद जुरैल, केएल राहुल का साथ देने आए। केएल राहुल ने इस बीच शतक जड़ा। केएल राहुल का 2016 के बाद यह भारत में पहला शतक था। हालांकि शतक बनाने के साथ ही वह 100 रनों पर आउट हो गए।
अब ध्रुव ने शतक बनाया, रविंद्र जडेजा दिखे आक्रामक
केएल राहुल के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए और उन्होंने आते ही आक्रामक शॉट खेलने शुरू कर दिए। वहीं दूसरी छोर से ध्रुव भी अच्छी गेंदों को बाउंड्री पार भेज रहे थे। जुरैल ने आज अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। वो अभी तक 9 टेस्ट खेल चुके हैं। शतक बनाने के बाद भी वह नहीं रुके और बड़े थॉट्स लगाने जारी रखें। पर 125 के स्कोर पर वह विकेटकीपर द्वारा लपके गए और ग्रीव्स को उनके टेस्ट करियर का पहला विकेट मिला।
जडेजा ने छक्का लगाया फिर ऐसे किया शतक पूरा
अब शतक लगाने की बारी थी रवींद्र जडेजा की। जब वह 92 पर थे, तो उन्होंने पहला छक्का जड़ा और इसके बाद एक तेजी से सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। रविंद्र जडेजा का यह छठा टेस्ट शतक है। उसके बाद दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी गई। जडेजा 104 रनों पर नाबाद लौटे।
वेस्टइंडीज के गेंदबाज दिखे बेअसर
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पास अभी जितने भी गेंदबाज है, वह अभी अनुभवहीन है और इसी का नमूना इस टेस्ट मैच में देखने को मिला, जहां पर भारतीय बल्लेबाजों को उनके खिलाफ अगर बनाने में कोई दिक्कत नहीं हुई और वेस्टइंडीज ने भी जल्द ही हथियार डाल दिए और फील्ड खुली छोड़ दी।
पहला टेस्ट • वेस्टइंडीज का भारत दौरा, 2025
- वेस्टइंडीज: 162
- भारत 448-5
दिन 2: स्टंप्स - भारत 286 रन से आगे
Write a Comment