Ads Area

IND vs WI 1st Test Highlights: भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहले ही दिन वेस्टइंडीज बैकफुट पर


उम्मीद तो पहले से थी कि, विंडीज चुनौती भारतीय टीम को परेशान नहीं कर पाएगी और हुआ भी ऐसा ही। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से शुरू हो गया है। इसमें भारत पहले ही दिन वेस्टइंडीज पर हावी हो गया है। विंडीज को सबसे पहले 162 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए थे और भारत 41 रनों से पीछे है। 

सिराज और बुमराह की जोड़ी के सामने नहीं टिक पाया वेस्टइंडीज के बल्लेबाज

इससे पहले भारत वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनका ही निर्णय उन पर उल्टा पड़ गया। टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं। वेस्टइंडीज 42 रनों पर 4 विकेट गवा बैठा था। उसके बाद कुछ साझेदारियां हुईं और टीम 162 दिनों तक पहुंचने में सफल रही।

कप्तान भी खास नही कर पाए, 32 रन रहा टीम की ओर से सर्वोच्च 

टीम के लिए सबसे अधिक रन जस्टिन ग्रीव्स ने बनाए। उन्होंने 32 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान रोस्टन चेज 24, तो शाई होप 26 रन ही बना सके। वेस्ट इंडीज इतने ही रन बना सका, इसके पीछे सबसे बड़ी वजह भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन था। सबसे अधिक विकेट मोहम्मद सिराज ने झटके। उन्होंने चार विकेट प्राप्त किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को तीन विकेट मिले, तो कुलदीप यादव दो विकेट चटकाने में सफल रहे।

अच्छी शुरुआत के बाद फेल रहे जायसवाल, राहुल का पचासा

भारत ने भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्कोर में इसके बाद अपनी पहली पारी की शुरुआत की। यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। इस बीच जयसवाल जायसवाल, जो सेट हो चुके थे 36 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद साई सुदर्शन आए और गए। वहीं दूसरे छोर से किया राहुल अभी भी टिके हुए हैं, जो 53 रनों पर खेल रहे हैं। वहीं कप्तान गिल उनका साथ दे रहे हैं।

पहला टेस्ट; वेस्टइंडीज का भारत दौरा, 2025 

  • वेस्टइंडीज 162 
  • भारत 121-2 

पहला दिन: स्टंप्स - भारत 41 रनों से पीछे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad